जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को निगमबोध घाट को होगा।
उनका अंतिम संस्कार होगा. सुबह 11:45 बजे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
हालांकि कांग्रेस चाहती थी कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार राजघाट के पास हो और वहीं पर उनका स्मारक भी बने लेकिन मोदी सरकार का इसको लेकर एक अलग स्टैंड था और उसने इस मामले पर कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर ही होगा और केंद्र सरकार मनमोहन सिंह का स्मारक बनवाएगी।
इससे पहले पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में खरगे ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए जहां उनका एक स्मारक बन सके।
मगर केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर ही होगा और केंद्र सरकार मनमोहन सिंह का स्मारक बनवाएगी, उनका स्मारक स्थल कहां पर बनेगा, यह अगले 3-4 दिन में तय कर लिया जाएगा।