जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. कपूर खानदान मतलब राज कपूर का खानदान. कपूर बैंग्लो से लेकर आर.के.स्टूडियो तक रौशनी से जगमगा रहा है. चमचमाती गाड़ियों में फ़िल्मी दुनिया के नामचीन लोगों का आना-जाना जारी है. करिश्मा कपूर और करीना कपूर भी अपने मायके आई हुई हैं. सुरक्षा के ज़बरदस्त इंतजाम हैं. बगैर बुलाये कोई मेहमान चाहे भी तो अंदर घुस नहीं सकता. कोई ज़बरदस्ती जाने की कोशिश न करने लगे इस बात को ध्यान में रखते हुए बड़ी तादाद में बाउंसर्स को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. जानकार बताते हैं कि एक दो नहीं पूरे 200 बाउंसर्स तैनात लिए गए हैं.
ज़ाहिर है कि हर किसी को जिज्ञासा है कि आखिर राजकपूर के घर में हो क्या रहा है. चलिए हम आपको बताये देते हैं. यहां पर रनबीर कपूर और अलिया भट्ट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 13 अप्रैल को शुरू हुआ यह सिलसिला 17 अप्रैल तक चलेगा. हिन्दू रीति-रिवाज से शादी होगी. सात फेरे लेकर रणबीर और आलिया एक दूसरे के हो जाएंगे. बेटी की शादी की रस्म में शामिल होने के लिए महेश भट्ट अपनी बड़ी बेटी पूजा भट्ट और बेटे राहुल के साथ कपूर बैंग्लो में पहुंचे थे.
रणबीर के घर 13 अप्रैल को गणेश पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. मेहंदी की रस्म में पूरा परिवार और परिवार के कुछ ख़ास दोस्त जमा हुए. मेहंदी की रस्म के बाद रणबीर का परिवार अपने कुल देवता की पूजा करेगा. 13 अप्रैल के कार्यक्रमों में गुरु ग्रन्थ साहब का पाठ और पूजा अर्चना को प्रमुखता से किया जाएगा. इस शादी में परिवार के बड़े बुजुर्गों से पूछकर हर रस्म निभाई जा रही है.
रणबीर और आलिया की शादी में सिर्फ रिश्तेदार और अति महत्वपूर्ण लोग ही शामिल हैं लेकिन इसके बाद भी रणबीर के घर में घुसते वक्त ही गेट पर मेहमान के मोबाइल फोन को पिंक टेप से इस तरह से पैक किया जा रहा है ताकि कोई शादी की रस्मों को अपने मोबाइल में न खींच ले. कपूर खानदान ने इसका ख़ास ध्यान रखा है कि शादी की कोई भी तस्वीर लीक न होने पाए. इस शादी में कितने करीबी लोग बुलाये गए हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रणबीर कपूर के चाचा रणधीर कपूर और आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट को अब तक शादी का कार्ड नहीं पहुंचा है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड