Thursday - 31 October 2024 - 3:30 AM

अकाली दल ने भाजपा से क्यों किया किनारा

न्यूज डेस्क

राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न दुश्मन। राजनीति में सिर्फऔर सिर्फ फायदा देखती है। ऐसा ही कुछ हरियाणा की राजनीति में हुआ है जिसकी वजह से शिरोमणि अकाली दल अपनी सहयोगी दल भाजपा से नाराज हो गई है और उसने अकेले चुनाव लडऩे का फैसला कर लिया।

दरअसल शिरोमणि अकाली दल को भाजपा से ऐसी उम्मीद नहीं थी। अकाली दल ने ऐसा फैसला इसलिए किया क्योंकि राज्य में पार्टी के एकमात्र विधायक ने भाजपा का दामन थाम लिया।

कालांवाली के विधायक बलकौर सिंह ने गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा को एक ‘ईमानदार’  सरकार देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रशंसा की थी।

भाजपा के इस कदम पर अकाली दल के प्रवक्ता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ‘ऐसे समय में जब हम सीट बंटवारे को लेकर उनसे बातचीत कर रहे थे तो उन्होंने हमारे विधायक को पार्टी में शामिल कर लिया। इस अनैतिक कदम का विरोध करने के लिए हमने उनके साथ गठबंधन तोडऩे का फैसला किया है।’

यह भी पढ़ें :  NRC से बाहर रखे गए लोगों को भी मतदान का अधिकार होगा: चुनाव आयोग

वहीं इस मुद्दे पर पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में अमृतसर में अकाली दल की कोर कमेटी की एक बैठक हुई।

इसके बाद जारी बयान में अकाली दल कहा कि भाजपा ने न केवल उसे धोखा दिया है, बल्कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में की गई प्रतिबद्धताओं से भी पीछे हट गई है।

भाजपा के कदम को ‘गठबंधन धर्म’  के सिद्धांत के खिलाफ बताते हुए शिरोमणि अकाल दल ने कहा कि भाजपा का विधायक को अपनी पार्टी में शामिल कर लेना अवांछनीय है, जिसकी इतने पुराने सहयोगी से उम्मीद नहीं थी।

यह भी पढ़ें : नहीं मिला विक्रम लैंडर, नासा ने क्या बताई वजह

यह भी पढ़ें :  सूरत के बाजार में व्यापारियों ने किन्नरों को क्यों बोला ‘नो एंट्री’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com