जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली.
बिहार चुनावों की सरगर्मी के बीच सबकी निगाहों के केंद्र में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार भले ही हो, मगर इस चुनावी दंगल में ऐश्वर्या राय की सक्रियता ने एक अलग आकर्षण पैदा कर दिया है।
ऐश्वर्या राय अपनी खुली छत वाली कार से हाँथ हिलाते गुजर रही है और फिर कार से उतर कर मतदाताओं के साथ एक रिश्ता बनने की कोशिश कर रही हैं वो लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।
परसा विधानसभा सीट इन दिनों आसपास के जिलों में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है. खुली छत वाली कार से हाथ हिलाती एश्वर्या राय जिधर से भी गुज़र जाती हैं लोग उधर ही एकटक देखते रह जाते हैं.
एश्वर्या राय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पांव छूकर अपना सफ़र शुरू करती हैं और बिहार के लोगों से सुशासन बाबू की तारीफें करते हुए फिर से उनकी सरकार बनाने की अपील करती हैं.
बिहार चुनाव में रात-दिन एक किये हुए एश्वर्या राय का मिशन नीतीश को जिताने से ज्यादा लालू प्रसाद यादव की पार्टी को हराने का है.
दरअसल यह एश्वर्या राय वह एश्वर्या नहीं हैं जिधर आपका ध्यान चला गया है. यह हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बहू. यानी लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी.
परिवार से अनबन के बाद एश्वर्या इन दिनों अपने पिता के घर रह रही हैं. मौके की नजाकत को देखते हुए नीतीश कुमार ने एश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय को बिहार की परसा सीट से विधानसभा का टिकट दे दिया है.
क्योंकि पिता चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए एश्वर्या अपने ससुर की पार्टी को हराने के लिए रात-दिन एक किये हैं. एश्वर्या जिस परिवार से हैं उसी परिवार में राजद की धुरी है लेकिन एश्वर्या जेडीयू के लिए वोट की अपील कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : हिमाचल की पूरी कैबिनेट पर मंडरा रहा है कोरोना का खतरा
यह भी पढ़ें : टॉयलेट में लगे सपा के झंडे वाले टाइल्स पर होने लगा सफेद पेंट
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने मायावती से क्यों पूछा कि इसके बाद भी कुछ बाकी है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : घर-घर रावण दर-दर लंका इतने राम कहाँ से लाऊं
एश्वर्या 21 अक्टूबर से लगातार अपने पिता के लिए वोट मांगने के लिए रोड शो में जुटी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करने के बाद एश्वर्या ने लालू यादव के परिवार को स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वह राजनीति के रास्ते को चुन चुकी हैं.