Thursday - 7 November 2024 - 7:57 AM

इकाना में क्यों नीदरलैंड्स के खिलाफ अफगानिस्तान का पलड़ा भारी है?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । पूर्व चैम्पियन इंग्लैंड समेत तीन पूर्व विश्व चैंपियनों को पराजित करने वाली वाली अफगानिस्तान की टीम शुक्रवार को अपने होम ग्राउंड पर नीदरलैंड्स के खिलाफ विश्व कप मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी नजर जीत पर होगी।

नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत से सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत करने उतरेंगे अफगान लड़ाके। हालांकि उनके आसान नहीं होगा क्योंकि नीदरलैंड्स ने हाल में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को घुटनों पर दिया था।

अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच विश्व कप का 34वां मुकाबला इकाना स्टेडियम पर खेला जायेगा। विश्व कप मुकाबला शुरु होने से पहले दोनो ही टीमों को कमजोर बताया गया था लेकिन टूर्नामेंट के अंतिम चरणों में इन दोनो ंटीमों ने कई बड़े उलटफेर किये हैं।

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड,श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है वहीं नीदरलैंड्स को दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ जीत का स्वाद मिला है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिये कल होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा। अफगानिस्तान की हार पाकिस्तान के सेमीफाइनल में बना रहेगा।

इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप की परीक्षा इकाना की धीमी पिच पर असली परीक्षा होने वाली है जबकि राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी जैसे गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहसनहस करने का हुनर रखते हैं। दूसरी तरफ मैक्स ओ डॉउड नीदरलैंड्स के लिये बड़ी पारी खेलने के लिए अब तैयार है। नीदरलैंड्स के सलामी बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, लोगन वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, तेजा निदामानुरु, रयान क्लेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com