जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय जयपुर दौरे पर रविवार 16 जुलाई को आए थे। जयपुर के पास बिलवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक ली। वसुंधरा राजे बैठक शुरू होने के करीब 5 मिनट बाद पहुंची। कुछ ही देर वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठी रही। इसी दौरान वसुंधरा राजे के मोबाइल की घंटी बजी और वे मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गई। बैठक में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इतना इम्पोर्टेंट कॉल किसका था?
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जिस तरह से मोबाइल की घंटी बजते ही जेपी नड्डा की बैठक से बाहर निकली उसे लेकर चर्चा तेज है। उनका ये स्टेप बीजेपी के कई नेताओं को हैरान कर गया। मोबाइल पर बात करते हुए बाहर जाने के दौरान बैठक में मौजूद बीजेपी के नेता यही सोचते रहे कि आखिर इतना जरूरी कॉल किसका हो सकता है जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की बैठक से भी महत्वपूर्ण हो।
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने बनाई नई रणनीति, इस प्लान पर काम करेगी पार्टी
जेपी नड्डा से महत्वपूर्ण कॉल किसका
वसुंधरा राजे करीब 15 मिनट तक मोबाइल पर व्यस्त रहीं। इसके बाद उन्होंने अपने सिक्योरिटी स्टाफ से कुछ देर बात की और फिर बैठक में शामिल हो गई। राजे के इस कॉल की पिछले दो दिन से सियासी गलियारों में चर्चा हो रही। सब एक-दूसरे से यही पूछ रहे कि जेपी नड्डा से महत्वपूर्ण कॉल किसका हो सकता है।
ये भी पढ़ें-चंद्रयान-3 लॉन्च पैड बनाने वाले इंजीनियरों को लेकर बड़ी खबर, जानें क्या
चुनावी साल में राजे की अहमियत बढ़ी
अब चुनावी साल में राजे की सक्रियता बढ़ गई है। पिछले एक साल में राजे ने प्रदेश के कई जिलों के दौरे किए। जनता में अपनी लोकप्रियता और ताकत का अहसास कराया। वे दिल्ली में पार्टी के कई राष्ट्रीय नेताओं से भी मुलाकातें कर चुकी है। पार्टी में भी राजे को खास तवज्जो दी जा रही है।