जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। यूपी में अबकी किसकी सरकार बनेगी, यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन अभी से जनता का मूड समझ आने लगा है।
पिछले एक सप्ताह से लखीमपुर कांड को लेकर यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बवाल के बीच एबीपी न्यूज सी-वोटर की तरफ से किए गए सर्वे के अनुसार, यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं।
सर्वे में एक बार फिर से यूपी की जनता ने आदित्यनाथ की सरकार पर भरोसा जताया है। हालांकि, सर्वे से पता चलता है कि लखीमपुर खीरी कांड से बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंचा है।
यूपी में बीजेपी की बन सकती है सरकार
एबीपी न्यूज सी-वोटर के सर्वे के अनुसार, यूपी में भाजपा को 41 फीसदी वोट हासिल हो सकता है, जबकि समाजवादी पार्टी के खाते में 32 फीसदी, बसपा के खाते में 15 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य के खाते में 6 फीसदी वोट जा सकते हैं।
सीटों के लिहाज से अगर देखें तो बीजेपी के खाते में 241 से 249 सीटें जा सकती है तो वहीं सपा के हिस्से में 130 से 138 सीटें आ सकती है। जबकि बसपा 15 से 19 के बीच और कांग्रेस 3 से 7 सीटों के बीच सिमट सकती है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : चीन ने अब अरुणाचल में की हिमाकत
यह भी पढ़ें : BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से मेनका व वरुण गांधी का गिरा विकेट
यूपी में मुख्यमंत्री के तौर पर कौन कितना पसंद
सर्वे में लोगों की मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ पहली पंसद रहे। उन्हें 41 फीसदी लोगों ने वोट दिया तो वहीं अखिलेश यादव दूसरे पायदान पर रहे। 31 फीसदी लोग अखिलेश को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। वहीं मायावती को 17 फीसदी लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी 4 फीसदी लोग मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं। आरएलडी के जयंत चौधरी को भी दो फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिए योग्य माना। पांच फीसदी लोगों ने अन्य नेताओं को सीएम के तौर पर पसंद किया।
यूपी : किस दल को कितना वोट प्रतिशत
दल- 2017 के नतीजे- सितंबर 2021 का अनुमान- अक्टूबर 2021 का अनुमान
भाजपा+ – 41.4-41.8-41.3
सपा+-23.6-30.2-32.4
बसपा-22.2-15.7-14.7
कांग्रेस-6.3-5.1-5.6
अन्य-6.5-7.2-6.0
नोट : सभी आंकड़े प्रतिशत में
यह भी पढ़ें : नोटिस के बाद भी क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ आशीष मिश्रा
यह भी पढ़ें : सलाहकार अफसर और योगी सरकार
यह भी पढ़ें : …तो देश छोड़कर नेपाल भाग गया आशीष मिश्रा ?
यह भी पढ़ें : रणजीत सिंह हत्याकांड में गुरुप्रीत राम रहीम दोषी करार
लखीमपुर कांड पर जनता ने क्या कहा?
लखीमपुर हिंसा को लेकर भी एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया था कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बयान से क्या लखीमपुर में हिंसा भड़की?
इस सवाल पर 61 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि बाकी 39 फीसदी लोगों ने नहीं कहा। जब लोगों से पूछा गया कि क्या लखीमपुर कांड से बीजेपी को नुकसान हुआ है? इस पर 70 फीसदी लोगों ने माना कि हां बीजेपी को इससे नुकसान हुआ है। 30 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया।