जुबिली स्पेशल डेस्क
तेलंगाना में आज वोटिंग हो रही है। ऐसे में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आज शाम को खत्म हो जायेगे। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनावी नतीजे तीन दिसंबर को आयेंगे लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल गुरुवार की शाम को आ जायेगा।
इस एग्जिट पोल से ये आंकलन हो सकता है कि किसकी सरकार बन सकती है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है लेकिन उससे पहले कांग्रेस की सरकार थी लेकिन बाद में कांग्रेस के बगावत हो गई जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।
और फिर शिवराज सीएम बन गए लेकिन इस बार कांग्रेस को उम्मीद है कि जनता इस बार पूरा बहुमत देगी ताकि उनको सरकार बनाने के लिए किसी और पार्टी की जरूरत न पड़े जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार है और उसको उम्मीद है जनता एक बार फिर उनको चुनने जा रही है।
तेलंगाना जीतने के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक का फॉर्मूला अपनाया और उसे लगता है कि कर्नाटक की तरह कांग्रेस तेलंगाना का रण भी जीत सकती है।
इसको लेकर पार्टी ने जमीनी स्तर पर काम किया है। ऐसे तीन दिसंबर से पहले आज शाम को आने वाले एक्जिट पोल पर सबकी नजरे होंगी। उधर चुनाव आयोग के मुताबिक अब टीवी चैनल एग्जिट पोल का प्रसारण शाम 5.30 बजे से प्रसारित कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल दिखाने के लिए समय शाम 6.30 से बदलकर 5.30 बजे किया गया है।
आज यानी गुरुवार को शाम साढ़े 5 बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसके बाद एग्जिट पोल के लिए रास्ता साफ हो जायेगा। तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में 7 नवंबर से 30 नवंबर को वोटिंग खत्म हो गई थी और अब एग्जिट पोल संभावित नतीजों पर सबकी नजरे हैं लेकिन ये जरूरी नहीं है कि जो एक्जिट में नजर आये वहीं सही हो लेकिन इससे बस ये पता चलता है कि जनता क्या चाहती है लेकिन किस पार्टी की सरकार बनने वाली है इसको लेकर बस कयास ही लगते हैं।