Tuesday - 29 October 2024 - 11:56 AM

भतीजे पर हुए हमले के लिए ममता ने किसे जिम्मेदार ठहराया?

जुबिली न्यूज डेस्क

भाजपा और टीएमसी के बीच छिड़ी जुबानी जंग अब पश्चिम बंगाल से निकलकर त्रिपुरा तक जा पहुंचा है। पिछले दिनों बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला हुआ था। इसको लेकर ममता ने बड़ा बयान दिया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भतीजे अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए हमले के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है।

ममता ने कहा कि होम मिनिस्टर अमित शाह के इशारे पर अभिषेक के काफिले पर हमला हुआ था। वही इस घटना के पीछे हैं।

यह भी पढ़े : …तो भाजपा को यूपी व मणिपुर में चुनौती देगी जेडीयू ?

यह भी पढ़े : राजद और जेडीयू दोनों का ही घर भीतर से कमज़ोर

यह भी पढ़े : “मैं बिहार के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हूं, सरकार के आदेश पर खाली बोरे बेच रहा हूं” 

सोमवार को कोलकाता में त्रिपुरा में हुई घटना में घायल टीएमसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘त्रिपुरा, असम और यूपी समेत जहां भी भाजपा को सत्ता मिली है, वहां अराजकता का शासन है। हम अभिषेक बनर्जी और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर त्रिपुरा में हुए हमले की निंदा करते हैं।’

उन्होंने कहा कि इस हमले में सुदीप और जया घायल हो गए। वे छात्र हैं और त्रिपुरा गए थे। उनके सिर पर चोटें आई हैं। दुख की बात यह है कि ये हमले उस समय हुए, जब पुलिस वहां मौजूद थी। इसके बाद भी कोई मेडिकल सुविधा नहीं दी गई।

यह भी पढ़े :  लोकसभा में आज पेश होगा आरक्षण से जुड़ा ये बिल 

यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC

यह भी पढ़े :  लोकसभा में आज पेश होगा आरक्षण से जुड़ा ये बिल

यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमला करने वालों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया और तो और एक गिलास पानी भी नहीं दिया गया।

बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा कि इन हिंसक घटनाओं के बाद भी मैं पीछे नहीं हटूंगी। भाजपा जहां भी सत्ता में है, वहां दिनदहाड़े टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।

त्रिपुरा के सीएम की हिम्मत नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि, ‘इस तरह के हमले केंद्रीय गृह मंत्री के सक्रिय समर्थन के बिना नहीं किए जा सकते। शाह ही इन हमलों के पीछे हैं, जो त्रिपुरा पुलिस की मौजूदगी में हुए और वह मूकदर्शक बनी रही। त्रिपुरा के सीएम की इतनी क्षमता नहीं है कि वे इस तरह के हमले करवा सकें।’

यह भी पढ़े :  भयभीत न हों लेकिन सतर्क तो हो जाएं

यह भी पढ़े : लोकसभा टीवी पर विपक्ष ने क्या आरोप लगाया?

बताते चले कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के काफिले पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में लाठी-डंडों से लैस कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। टीएमसी का आरोप है कि ये लोग भाजपा के कार्यकर्ता थे।

अभिषेक बनर्जी प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तैयारियों के लिए अगरतला पहुंचे थे। इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने राज्य के टीएमसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी के विस्तार की योजना पर बात की।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com