न्यूज डेस्क
आखिरकार चीन को ये एहसास हो ही गया कि उसने डॉक्टर की सलाह न मानकर गलती की। जी हां, चीन सरकार ने कोरोना वायरस से आगाह करने वाल व्हिसलब्लोअर डॉक्टर ली वेनलियांग के परिवार से माफी मांगी है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी की अनुशासन मामलों की समिति का मानना है कि डॉक्टर ली वेनलियांग के मामले में उनसे गलती हुई।
बता दें कि डॉक्टर ली वेनलियांग (34) की मौत पिछले महीने वुहान शहर के उसी अस्पताल में हुई जहां वे काम करते थे।
इसके अलावा चीन सरकार ने डॉ. ली वेनलियांग को चेतावनी देने वाले दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात भी कही है।
मालूम हो कि डॉ. ली वेनलियांग ने ही पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया पर डॉक्टरों के एक समूह में यह जानकारी दी थी कि उन्हें सार्स जैसे एक नए कोरोना वायरस का पता चला है, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। अलबत्ता इसके बाद पुलिस ने डॉ. ली वेनलियांग को फटकार लगते हुए उन पर आरोप लगाया गया कि वे अफवाह फैला रहे हैं। इसके लिए उन पर आपराधिक आरोप तय किए जाने की धमकी भी दी गई थी।
बता दें कि सार्स ने 2002-2003 के दौरान 800 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी।
ये भी पढ़े : मजाक उड़ाने वाले ही छाती भी पीटेंगे
ये भी पढ़े : कौन बनेगा मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री?
गौरतलब है कि ली ने अपने मेडिकल कॉलेज के दोस्तों को चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बताया था कि स्थानीय सी फूड बाजार से आए सात मरीजों का सार्स जैसे संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें अस्पताल के पृथक वार्ड में रखा गया है।
ली ने बताया था कि परीक्षण में साफ हुआ है कि यह विषाणु कोरोना वायरस समूह का है। इसी समूह के सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी सिंड्रोम (सार्स) विषाणु भी है जिसकी वजह से 2003 में चीन एवं पूरी दुनिया में 800 लोगों की मौत हुई थी।
डॉ. वेनलियांग ने अपने दोस्तों से कहा था कि वे अपने परिजनों को निजी तौर पर इससे सतर्क रहने को कहें। ली का यह संदेश कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और पुलिस ने उन्हें अफवाह फैलाने वाला करार देकर प्रताडि़त किया था।
मालूम हो कि आगे चलकर डॉ. ली वेनलियांग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए और उनकी उसी अस्पताल में मौत हो गई थी जिसमें वह काम करते थे। उनकी मौत के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।
ली की मौत के बाद सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी को लेकर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था। कम्युनिस्ट पार्टी पर हमेशा से जानकारियों को छिपाने का आरोप लगता रहा है।
मालूम हो कि चीन के बुहान शहर से ही कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी। कोरोना संक्रमण से चीन में अब तक 3,139 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में लोगों के संक्रमित होने का सिलसिला अभी भी जारी है। चीन से शुरु हुआ कोरोना दुनिया के 168 देशों में पांव पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल मामले दो लाख 75 हजार के पार हो गए हैं तो वहीं मरने वालों की संख्या भी 11,000 के पास हो गई है।