Tuesday - 29 October 2024 - 2:42 PM

‘AAP’ ने Video जारी कर किसको बताया पंजाब का रेत माफिया ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में वहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। वहां पर कांग्रेस की सरकार है लेकिन दोबारा सत्ता में लौटना आसान नहीं है। उधर केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी भी वहां पर अपनी सियासी जमीन तलाश रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे है।

जहां एक ओर बीजेपी और कांग्रेस दोनों वहां पर विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा करती नजर आ रही है। आलम तो यह है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और लगातार निशान साध रही है।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर मौजूदा सरकार को घेरा है। दरअसल लाइव रेड के रूप में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र चमकौर साहिब के जिंदापुर गांव में एक नदी के किनारे रेत से भरे ट्रकों के फुटेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि  CM @charanjitchanni जगह जगह घूमकर भांगड़ा डाल रहे हैं और यहां उनकी खुद की विधानसभा में माफिया करोड़ों रुपए की रेत खनन कर रहा है. चन्नी साहब तो कहते थे मैं रेत माफिया का CM नहीं हूं पर यहां तो लगता है CM ही रेत माफिया है. दूध की रखवाली बिल्ली के हवाले!

आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को अब निशाना बनाती नज़र आ रही है। पार्टी के नेता के बाद आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी चरणजीत सिंह चन्नी पर जोरदार हमला बोला है।

उन्होंने ट्वीट किया, “क्या यह सुरक्षा या साझेदारी के बिना संभव है? कई लोगों ने मिस्टर चन्नी पर सबसे बड़ा रेत माफिया होने का आरोप लगाया है। मुझे विश्वास नहीं हुआ। लेकिन आज मिस्टर चन्नी को लोगों को जवाब देना होगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com