जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. शादी के सिर्फ 50 दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में 27 साल का धर्मेन्द्र तीन मंजिले मकान की छत से सड़क पर आ गिरा. उसका जबड़ा और हाथ पैर बुरी तरह से टूट गए. हालत ऐसी थी कि बचने की कोई सम्भावना नहीं लग रही थी. परिवार के लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गए. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों से उसे 12 दिन बाद होश आया. होश में आने के बाद उसने दुर्घटना के बारे में जो कुछ बताया उसने सुनने वालों के होश उड़ा दिए. इलाज चल रहा है लेकिन अब शायद वह कभी सामान्य रूप से चल नहीं पाएगा. मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है.
धर्मेन्द्र ने दुर्घटना के बारे में बताया कि उसकी पत्नी सुमन उसे सेल्फी खींचने के लिए ज़िद कर छत पर ले गई थी. छत पर बनी मुंडेर पर खड़े होकर उससे सेल्फी लेने को कहा. यह खतरनाक था लेकिन वह तैयार हो गया. वह तस्वीर खींच रहा था इसी बीच सुमन ने उसे धक्का दे दिया. वह लड़खड़ाया लेकिन खुद को संभाल लिया. ऐसा करने से उसने पत्नी को रोका लेकिन उसने यही काम फिर किया, उसने फिर से खुद को बचा लिया. लेकिन सुमन तब तक ऐसा करती रही जब तक कि वह नीचे गिर नहीं गया.
भोपाल पुलिस के अनुसार प्रोफ़ेसर कालोनी में जैन मन्दिर के पास धर्मेन्द्र अपने परिवार के साथ रहता है. 27 साल के धर्मेन्द्र की इसी 30 अप्रैल को सुमन यादव के साथ शादी हुई थी. 20 जून को धर्मेन्द्र छत से गिर गया. उसे उसकी पत्नी सुमन और भाई शिवम् ने अस्पताल पहुंचाया. उस समय वह बेहोश था, हालत गंभीर थी, हाथ-पैर और जबड़ा टूटा हुआ था.
यह भी पढ़ें : भारतीय कम्पनी की कोरोना वैक्सीन खरीद में राष्ट्रपति पर लगा भ्रष्टाचार का इल्जाम
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ारों के व्यापारी फिर पहुंचे मुख्यमंत्री के दरवाज़े
यह भी पढ़ें : भारत-चीन सीमा पर फिर तनाव दोनों देशों ने बढ़ाई सैन्य ताकत
यह भी पढ़ें : मीलार्ड ने कहा राज्य के भरोसे न रहें बेघर और गरीब
सुमन कुछ दिन तक अस्पताल में अपने पति के साथ रही लेकिन उसे होश नहीं आया तो वह अपने मायके चली गई. धर्मेन्द्र ने होश में आने के बाद जो घटनाक्रम सुनाया उसने सुनने वालों के होश उड़ा दिए. पुलिस ने सुमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जायेगी.