जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी यूपी के शामली जिले के कैराना पहुंचे थे, जहां उन्होंने उन परिवारों से मुलाकात की जो खौफ के चलते पलायन कर गए थे और अब वापस अपने घर लौटे हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने परिवारों से मिलकर उन्हें पूरी सुरक्षा देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अगर किसी ने दंगा किया तो उसका अंजाम दंगाइयों की आने वाली पीढिय़ां भुगतेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा माहौल है कि अब अपराधी सिर उठाकर नहीं चल सकते। जिस किसी ने भी व्यापारी पर गोली चलाई, उसी गोली ने अपराधी की छाती को भेंदकर उसे दूसरे लोक पहुंचा दिया।
योगी ने चेताया कि जो भी अराजकता करने की कोशिश करेगा, दंगा करेगा, उसकी आने वाली पीढिय़ां भूल जाएंगी कि कैसे दंगा होता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट बैंक को सब कुछ मानने वाले लोग मुजफ्फरनगर में दंगा करने वालों को सम्मानित करते थे। यहां हिन्दुओं के घर जलाए जाते थे।
योगी ने कहा कि, “जब मुजफ्फरनगर में दो निर्दोष नौजवान मारे जाते हैं, जब वहां निर्दोष हिन्दुओं के घर जलाए जा रहे थे तब जातिवाद की राजनीति करने वालों को जाति नजर नहीं आ रही थी। जो लोग कल तक मंदिर जाने में संकोच करते थे वो आज इतना बड़ा तिलक लगाते हैं जैसे ये ही सबसे बड़े हिन्दू हैं।”
यह भी पढ़ें : इन दस राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें : राफेल डील में नया खुलासा, बिचौलिए को घूस में दिए गए 65 करोड़
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ के सुकमा में CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर की फायरिंग, 4 की मौत
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8 नवंबर को कैराना में पीएसी कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कैराना के लोगों ने पुलिस चौकी बनाने की मांग की थी। इस मांग को हमने पूरा कर दिया है, यहां क्क्रष्ट की स्थापना भी की जा रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार में जिन परिवारों की क्षति हुई, जिनकी हत्या की गयी, उनके दोषियों को सजा दी जा रही है और पीडि़ता परिवारों को मुआवजा भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : ‘जिसने भी गोली चलाई उसकी छाती में गोली मारकर दूसरे लोक की यात्रा करा दी’
यह भी पढ़ें : T20 WC : जीत के साथ ‘कैप्टन’ कोहली को विदाई
उल्लेखनीय है कि सीएम योगी का पश्चिमी यूपी दौरा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अहम है। दरअसल किसान आंदोलन का असर पश्चिमी यूपी में अधिक देखा जा रहा है। इसके चलते जाट किसानों की भाजपा से नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। ऐसे में सीएम योगी का यह दौरा उन्हें मनाने और संतुलन बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।