Tuesday - 12 November 2024 - 11:34 PM

भारत को जानो प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी

लखनऊ। भारत विकास परिषद् गोमती नगर विस्तार शाखा ने भारत को जानो  प्रतियोगिता का आयोजन के.डी.एस. पब्लिक इंटर कॉलेज के सभागार में किया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारत के इतिहास, संस्कृति और विविधता के बारे में जागरूक करना था। प्रतियोगिता में केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज, वरदान इंटरनेशनल अकैडमी, न्यू बालभारती स्कूल, टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज, जेएमडी इंटर कॉलेज, केटीडी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज और कनिष्ठ वर्ग में वर्ग में वरदान इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने सफलता प्राप्त की। इस आयोजन ने न केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शीतल शर्मा, निदेशक IILM एकेडमी ऑफ़ हायर लर्निंग, लखनऊ ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अपने उद्घाटन भाषण में, उन्होंने बच्चों से भारत के ऐतिहासिक विरासत के संदर्भ में चर्चा करते हुए उन्हें प्रेरित किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और इतिहास को जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्रों में और भी प्रेरणा का संचार हुआ। इस प्रकार, यह कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानवर्धन और प्रेरणा का एक अद्भुत अनुभव रहा।

कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री एस के सक्सेना, प्रांतीय वित्त सचिव पंकज अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट ऑफ़ अवध प्रांत श्री प्रकाश जी, समर्थ शाखा के सचिव रवि चटर्जी, आईआईएलएम की प्राध्यापिका कनिका जी मौजूद रहे।

गोमती नगर विस्तार शाखा से अध्यक्ष डॉ प्रीती श्रीवास्तव, सचिव बीना जोशी, गुरु वंदन संयोजिका सुनीता सिंह, महिला संयोजिका सुनीता तिवारी, बिंदु राय सुमन राय रामवती सिंह संगठन सचिव संजय सिंह मौजूद रहे।

केडीएस पब्लिक इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या और अध्यापिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में अत्यंत प्रशंसनीय सहयोग रहा। गोमती नगर विस्तार शाखा की तरफ से केडीएस स्कूल के प्रबंध समिति को बहुत-बहुत धन्यवाद।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com