जुबिली स्पेशल डेस्क
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की चर्चा जब भी होती है तो उसमें विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि हाल के दिनों में विराट कोहली का बल्ला खामोशी की चादर जरूर ओढ़ा हुआ लेकिन एशिया कप में उनके फॉर्म में लौटने की उम्मीद जरूर की जा रही है।
एशिया कप में इस रविवार को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 28 अगस्त को दुबई के मैदान पर खेला जायेगा। अगर बात दोनों टीमों के संतुलन की जाये तो दोनों टीमों के पास एक से बढक़र मैच विजेता हैं।
ऐसे में पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर होगी। जहां एक ओर भारतीय टीम विराट कोहली के फॉर्म में लौटने की उम्मीद कर रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में नजर आ रहे हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है लेकिन ये कहना अभी जल्दीबाजी होगा कि विराट से उनकी तुलना करना सही होगा। अगर दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की बात की जाये तो दोनों अपने-अपने देश के लिए सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं। विराट कोहली ने इस साल टी-20 मैचों में कोई प्रदर्शन नहीं कर पाये। उन्होंने चार टी-20 मैचों में केवल 81 रन ही बनाये हैं जबकि बाबर आजम ने इस साल केवल एक मैच खेले हैं और उन्होंने 66 रन बनाये।
T20 : कोहली का PAK के खिलाफ रिकॉर्ड
- मैच- 7
- रन-311
- औसत-77.75
- 100/50-0/3
T20 : बाबर आजम का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
- मैच- 1
- रन-68* (नाबाद)
- औसत-68
- 100/50-0/1
दोनों ही खिलाड़ी जिस दिन अगर लय में हो तो उस दिन विरोधी टीम के गेंदबाजों की खैर नहीं है। पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में भारत को आसानी से हराया था। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से विराट और बाबर पर सबकी नजरे थी। ऐसे में एशिया कप में दोनों खिलाडिय़ों पर सबकी नजरे होगी।