Saturday - 26 October 2024 - 2:46 PM

पूर्वोत्तर भारत में कौन मारेगा बाजी, क्या कहता है EXIT POLL?

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर भारत के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुके है और इसका नतीजा दो मार्च को सामने आ जायेगा लकिन उससे पहले एक्जिट पोल भी सामने आ चुका है।

इस एक्जिट पोल पर गौर करें तो बीजेपी को एक बार फिर बढ़त नजर आ रही है जबकि कांग्रेस के लिए हालात वैसे ही बने हुए है।

त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान हुआ है।

नगालैंड का एग्जिट पोल

1 जी न्यूज़-Matrize

  • 35-43 सीटों के साथ बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन
  • कांग्रेस को लगभग 1 से 3  सीटें
  • एनपीएफ को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं

2  इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल

  • बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 38-48 सीटें मिल सकती हैं
  • एनपीएफ को 3-8 सीटें
  • कांग्रेस को 1-2 सीटें
  • अन्य को 5-15 सीटें मिलने के आसार हैं

3 ‘Times Now-ETG Research’

  • BJP को 39-49 सीटें मिल सकती हैं
  • NPF को 4-8 सीटें मिल सकती हैं

त्रिपुरा का एग्जिट पोल

1 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 

  • बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है
  • टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं
  • लेफ्ट+ को 6-11 सीटें और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही

2 जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल

  • ‘ BJP गठबंधन को 29-36 सीटें मिल सकती हैं
  • वाम मोर्चा को 13-21 सीटें मिल सकती हैं
  • टिपरा मोथा को 11-16 सीटें मिलने का अनुमान है.

मेघालय का एग्जिट पोल

1 जी न्यूज-MATRIZE

  • एनपीपी को 21-26 सीटें
  • बीजेपी को 6-11 सीटें
  • टीएमसी को 8-13 सीटें
  • कांग्रेस को 3-6 सीटें
  • अन्य के खाते में 10-19 सीटें जाने का अनुमान है

2 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया 

  • एनपीपी को 18-24 सीटें
  • बीजेपी को 4-8 सीटें
  • कांग्रेस को 6-12 सीटें
  • टीएमसी को 5-9 सीटें
  • अन्य को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com