Saturday - 26 October 2024 - 4:27 PM

कौन बनेगा ब्रिटेन का PM, रेस में भारतीय मूल के 3 दिग्गज

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। ब्रिटेन में महाराष्ट्र जैसे सियासी घमासान के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले महीने किसी तरह से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हुए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।

उनकी कुर्सी चली गई है। ब्रिटेन में चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बोरिस जॉनसन पर भी इस्तीफे का दबाव बढ़ गया।हालांकि, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता, तब तक वो इस पद पर बने रहेंगे।

जॉनसन  ने कहा कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी एक नए नेता और प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी. जॉनसन ने कहा, “मुझे अपनी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। नए नेता के चुने जाने तक वह पद पर रहेंगे।” साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद को छोड़ कर वह उदास हैं. वह नए नेता को यथासंभव समर्थन देंगे।

ऐसे में अब बड़ा सवाल ये हैं कि ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा। इस रेस में भारतीय मूल के राजनेता है। इतना ही नहीं पीएम पद की इस रेस में एक नहीं बल्कि तीन-तीन भारतीय मूल के राजनेता हैं।

उनमें पहला नाम सबसे ऊपर आ रहा है वो फ्रंट रनर ऋषि सुनक हैं. जो कुछ घंटे पहले ही ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दिया था जबकि इसके बाद पीएम पद की रेस में भारतीय मूल की एक महिला सुएला ब्रेवरमैन का नाम भी सबसे ऊपर चल रहा है।

सुएला ब्रेवरमैन इस वक्त ब्रिटिश कैबिनेट में अटॉर्नी जनरल के तौर पर काम कर रही है। वहीं तीसरा नाम है कि प्रीति पटेल का है। प्रीति पटेल इस वक्त ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक प्रीति पटेल ने पीएम की दावेदारी भी पेश की है।अगर कोई इन तीनों से कोई पीएम बनता है तो इंडिया के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com