जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी का पूरी तरह से दबदबा खत्म हो गया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी का विजय रथ पूरी तरह से रोक दिया है और उसे सिर्फ 22 सीट पर रोक दिया है। ऐसे में केजरीवाल का दोबारा सीएम बनने का सपना पूरी तरह से टूट गया है।
भ्रष्टाचार के खेल में केजरीवाल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इतना ही नहीं उसके कई बड़े चेहरों को बीजेपी ने आसानी से पराजित किया है। अब बड़ा सवाल है कि बीजेपी किसको सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपते है। इसको लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक हुई. इस बैठक में जेपी नड्डा, बैजयंत पांडा और बीएल संतोष भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री पद के लिए नामों पर चर्चा हुई।
न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आज शाम सभी जीते हुए विधायकों से मुलाकात करेंगे और उनकी राय भी जान सकते हैं। इस दौरान जीते हुए विधायकों को बधाई देंगे और सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा करेंगे। इससे पहले चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को भाजपा दफ्तर में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथ ग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी
दिल्ली में बीजेपी में अपनी सरकार बनाने की तैयारी में है। अब सवाल है कि बीजेपी की तरफ सीएम किसे बनाया जा सकता है।
ऐसे तो कई चेहरों को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन दो ऐसे चेहरे हैं जिनका नाम सबसे ऊपर चल रहा है। नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं, लेकिन फाइनल फैसला पार्टी को लेना है।