Tuesday - 29 October 2024 - 9:55 AM

कौन होगा पंजाब का कांग्रेस CM चेहरा ? Rahul Gandhi ने कहा-जल्द होगा एलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

चंडीगढ़। यूपी की तरह पंजाब पर सबकी नजरे हैं,क्योंकि यहां पर भी विधान सभा चुनाव बेहद करीब है। कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी पंजाब जीतने का दावा कर रहे हैं।

हालांकि ये तो आने वाला वक्त बतायेंगे कि कांग्रेस यहां पर दोबारा सत्ता में आती है या नहीं लेकिन बीजेपी और अकाली दल ने अब कांग्रेस को रोकने का दावा कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा जल्द की जा सकती है।

दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे के तौर भगवत मान को घोषित किया है। ऐसे में कांग्रेस पर भी दबाव है वो भी बताये कि पंजाब में उसका सीएम चेहरा कौन होगा।

इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मौकों पर इस पर खुलकर बात की है लेकिन अब राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि कांग्रेस बहुत जल्द अपने सीएम चेहरे का एलान कर सकती है।

जालंधर में राहुल गांधी ने ऑनलाइन लोगों को संबोधित करते हुए इस पूरे मामले पर कहा है कि गाड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी से बात हुई कि आगे पंजाब का नेतृत्व कौन करेगा?

राहुल गांधी ने कहा, ”चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि पंजाब में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा? दोनों ने कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा उसे दूसरा व्यक्ति अपनी पूरी ताकत से मदद करेगा।राहुल गांधी ने आगे कहा, ”अगर कांग्रेस चाहती है और कार्यकर्ता चाहता है और पंजाब चाहता है तो हम मुख्यमंत्री का फैसला लेंगे. अपने कार्यकर्ताओं से पूछ कर इसपर फैसला लेंगे।

उधर पंजाब कांग्रस ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों को एलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहले ही घोषणा की थी।

इसके साथ ही 117 सदस्यी पंजाब विधानसभा के लिए कांग्रेस अब तक कुल 109 उम्मीदवारों का एलान किया है और बची हुई आठ सीटों की घोषणा बाद में की जायेगी।

यह भी पढ़ें : जब राजपथ से गुज़रा काशी विश्वनाथ धाम

यह भी पढ़ें : BJP अध्यक्ष और डिप्टी सीएम को पार्टी ने इसलिए किया चुनाव लड़ने से मना

यह भी पढ़ें : BJP विधायक ने कहा, बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूँगा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com