जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में भाजपा का घोषणापत्र जारी कर दिया. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
इस दौरान उनसे महाराष्ट्र में महायुति के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सवाल किया गया था. जिसका हंसकर जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हम शरद पवार जी को कोई मौका नहीं देंगे.
अमित शाह ने बताया कौन होगा मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अमित शाह ने कहा अभी महाराष्ट्र में महायुती सरकार का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. वो अभी मुख्यमंत्री हैं. चुनाव के बाद तीनों पार्टी एक साथ बैठेंगी और इस पर फैसला करेंगे. हम शरद पवार जी को कोई भी मौका नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें-यूपी में भ्रष्ट अफसरों की होगी छुट्टी? अधिकारियों में मचा हड़कंप
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लालच में तुष्टिकरण की हैं, विचारधाराओं का अपमान करने वाली हैं और महाराष्ट्र की संस्कृति से छल करने वाली हैं. उन्होंने आगे कहा भाजपा के संकल्प पत्थर की लकीर होते हैं. केंद्र हो या राज्य, जब हमारी सरकार बनती है, तो हम हमारे संकल्पों को सिद्ध करते हैं.