जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में कौन पार्टी बाजी मारेंगी, इसका फैसला अगले कुछ घंटो में हो जायेगा। जनादेश ईवीएम में कैद है और गुरुवार को पता चल जायेगा किसकी सरकार बनने वाली है।
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए बेहद अहम है क्योंकि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होना है।
ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये तीन स्टेट किसी सेमीफाइनल से कम नहीं है। बीजेपी सत्ता वापसी का सपना देख रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस की साख दांव पर लगी है। वहीं टीएमसी पूर्वोत्तर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करानी चाहती है। किसका होगा राजतिलक, इसका फैसला बस थोड़ी देर में हो जायेगा।
त्रिपुरा में एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान करवाया गया था, जबकि मेघालय और नागालैंड में भी एक ही चरण में सोमवार, 27 फरवरी को मतदान हुआ है।