- उत्तर प्रदेश की मेकिंग द ग्रैंड मास्टर सीरीज – ओपन वर्ग
- उलटफेर के साथ खिलाड़ी तीसरे चक्र में आगे बढ़े
यू पी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के अंतर्गत ओपन वर्ग के खिलाड़ियों की राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता में टॉप सीडेड वैष्णवी बागरी ( गाजियाबाद) को काले मोहरों से खेलते हुए संभव जैन( आगरा) ने हराकर पहले चक्र में भारी उलटफेर किया ।
वैष्णवी ने इंग्लिश ओपनिंग से खेल शुरू किया खेल के मध्य में वह बाजी संभाल न सकी और 59 चालों के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा वहीं दुसरी वरीयता प्राप्त आदित्य कुमार सिंह (गोरखपुर) को गाजियाबाद के भव्य जुनेजा ने परस्त कर प्रतियोगिता का दूसरा बड़ा उलटफेर किय| एक अन्य गेम में चौथी वरीयता प्राप्त आहान अलसीसरिया (नोएडा) को नमन कुमार (गोरखपुर) ने बराबरी पर रोक कर बढ़त बनाने से वंचित किया।
दूसरे चक्र में
पहले बोर्ड पर खेलते हुए अनंत पनवार( मुजफ्फरनगर ) ने सुवांशी देव(नोएडा ) को,दूसरे बोर्ड पर सेनवी शुक्ला (झांसी) ने आरव अग्रवाल (झांसी) को,तीसरे बोर्ड पर श्रेयांश अलसी सरिया (नोएडा) ने भव्य जुनेजा( गाजियाबाद) को चौथे बोर्ड पर श्रेष्ठ यादव(कानपुर) ने सुवन देव (नोएडा ) को पांचवीं बोर्ड पर संभव जैन (आगरा) ने श्रेयस राज(सहारनपुर) को छठे बोर्ड पर प्रणव रस्तोगी (लखनऊ)ने अहान अलसीसरिया (नोएडा) को सातवें बोर्ड पर नमन कुमार(गोरखपुर) ने आदित्य कुमार(गोराखुर) को आठवीं बोर्ड पर वैष्णवी बागरी(गाजियाबाद) ने कुशल किशोर(झांसी) को नवे बोर्ड पर नीलांजना निलय (नोएडा) ने अक्षत अस्थाना (लखनऊ) को और दसवीं बोर्ड पर सौम्या हंसीजा (नोएडा) ने आयुष बिष्ट (नोएडा) को हराया ।
दूसरे चक्र के उपरांत प्रमुख खिलाड़ियों की अंक स्थिति इस प्रकार रही संभव जैन, सेनवी शुक्ला, प्रणव रस्तोगी, श्रेष्ठ यादव और श्रेयांश अलसी सरिया (सभी 2 अंक) नमन कुमार (1.5 अंक) आरव अग्रवाल, सुवन देव, वैष्णवी बागरी, आद्या गहलोत, सौम्या हसीजा, भव्य जुनेजा, निरंजना निलय, स्वाति राणा, शिवांशी देव और अनंत पनवार (सभी 1अंक)।