एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय मौर्या होटल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजेश चौहान, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता राइटर बिहार के पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार झा समेत एमपी वर्मा फाउंडेशन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व व नेतृत्व करने वाले क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया। सबों को बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सम्मानित किया…
जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय को सम्मानित किया है। इस अवसर पर आदित्य वर्मा ने अपने पिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके पिता क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे और भारत के हर मैच को देखते थे लेकिन साल 2005 को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच वन डे मैच खेला जा रहा था और इस मुकाबले को एमपी वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ टीवी पर मैच देख रहे थे लेकिन इस मैच में भारत की हार हुई थी।
सचिन का शतक बेकार हो गया था। इस हार के बाद उनके पिता इतने दुखी हो गए थे वो सदमे में चले गए और फिर इस वजह से उनका देहांत हो गया था।
आदित्य वर्मा ने आगे बताया कि उनके पिता के नाम से वो पिछले 12 साल से एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराते रहे।
इस टूर्नामेंट में पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर, अजहर,सुरेंद्र खन्ना, सुरेंद्र अमरनाथ और श्रीसंत जैसे सितारे मौजूद रहते हैं इसके आलावा पूर्व भारतीय महिला टीम रीमा मल्होत्रा, राजेंद्र पाल, रमेश सक्सेना, रणधीर सिंह, ज्ञानेंद्र पांडेय जैसे अनेक नामचीन हस्ती फाइनल मैच के दौरान मौजूद रह चुकी है।
एमपी वर्मा फाउंडेशन में पहली बार एक सम्मान समारोह का आयोजन किया है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर राजेश चौहान के साथ-साथ बॉलीवुड के उभरते हुए स्क्रिप्ट राइटर मोतिहारी के संजीव कुमार झा भी मौजूद है। वहीं खास तौर पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी तथा संघ पदाधिकारी भी इस सम्मान समारोह में शामिल हुए है।
स्वर्गीय एमपी वर्मा का पूरा परिवार भी मौजूद रहा। परिवार के उनके पुत्र सूर्य प्रकाश, चंद्रशेखर वर्मा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता तथा नीरज प्रकाश वर्मा उपस्थित है। वहीं उनके आलावा बिहार व क्रिकेट खिलाड़ी लखन राजा, प्रशांत कुमार सिंह, यश प्रताप, प्रशांत श्रीवास्तव और अनुराग कुशल जैसे उभरते हुए खिलाड़ी मौजूद थे।
इस सम्मान समारोह में इन खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के कामना करते हुए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम मैं अपनी सफल भूमिका निभाने वाले मुकेश प्रिंस व संतोष कुमार छपरा के 14 क्रिकेट क्लब के पदाधिकारियों का एमपी वर्मा फाउंडेशन की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया है। बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने भारतीय क्रिकेट टीम के राजेश चौहान ने सम्मानित किया।
इस मौके पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि फाउंडेशन बेहतर कार्य कर रही है। पिछले 12 सालों से आयोजन कराना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि क्रिकेट लवर पिता की यादों को ताजा रखने के लिए उनका परिवार उन्हें ऐसे आयोजनों से उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।