Monday - 31 March 2025 - 4:16 PM

कौन थीं कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल, जिनका मिला सूटकेस में शव

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, उनकी निर्मम हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि उनकी लाश किसी सूटकेस में मिली थी। कांग्रेस पार्टी ने सरकार से इस पूरे हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली थीं। वह हरियाणा कांग्रेस का युवा चेहरा थीं और युवा कांग्रेस रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष भी थीं। हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं। कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते हरियाणा कांग्रेस में उनकी अच्छी पहचान थी। वह रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रमों में अक्सर मौजूद रहती थीं और कांग्रेस की रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लेती थीं।

इंडियन यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि हरियाणा में एक बेटी के गला घोंटकर नृशंस हत्या कर दी गयी, उसके बाद बेखौफ हत्यारे ने लाश को सूटकेस में बंद करके रोहतक में फेंक दिया। हम हरियाणा की डबल इंजन सरकार से हिमानी के लिए न्याय की मांग करते है। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए ताकि फिर किसी बेटी के साथ ऐसी घटना न हो।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।

एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है। यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com