जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया भर में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। वहीं भारत में यह कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंच चुका है।
इसके बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के वरिष्ठ ऑफिसर ने कहा है कि भले ही डेल्टा की तुलना में ओमिक्रॉन कम गंभीर हो लेकिन यह अभी भी खतरनाक वायरस है।
यह भी पढ़ें : अरुणाचल से लापता युवक चीन की सीमा में मिला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
यह भी पढ़ें : … तो यह लड़की आपको दे सकती है सवा दो लाख रुपये की नौकरी
WHO की टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोव ने कहा, “जो लोग ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं, जिनमें बीमारी का पूरा स्पेक्ट्रम है, वो लोग गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं। ऐसे मरीजों की मौत भी हो सकती है।
उन्होंने आगे कहा, ओमिक्रॉन वेरिएंट उम्रदराज लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। लोग अभी भी ओमिक्रॉन के चलते अस्पताल में भर्ती हैं और संक्रमण के कारण मर भी रहे हैं।
क्या ओमिक्रॉन से सभी लोग संक्रमित हो जाएंगे?
सटीक डेटा के महत्व पर जोर देते हुए मारिया वैन केरखोव कहा कि यह डेल्टा वेरिएंट से कम गंभीर है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह हल्का है।
क्या सभी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएंगे? के सवाल पर उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन सर्कुलेशन के मामले में डेल्टा से आगे निकल रहा है। यह लोगों को बहुत आसानी से संक्रमित करता है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी लोग को ओमिक्रॉन से संक्रमित हो जाएंगे।”
यह भी पढ़ें : यूपी में CM का चेहरा कौन ? अब प्रियंका गांधी ने दी सफाई
यह भी पढ़ें : भारत ने पाक से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद