जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना कमजोर हो गया हो लेकिन अब इसका खतरा कम नहीं हुआ है। भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित हुई थी।
इस दौरान कई लोगों ने अपनो को खोया है। उधर सरकार ने हाल में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा जारी किया था लेकिन WHO ने एक आंकड़ा जारी किया है।
इस आंकड़े में बताया गया है कि कोरोना से कितनी मौते हुई है। हालांकि सरकार और WHO के आंकड़े बहुत ज्यादा अंतर है। WHO के अनुसार 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2021 के बीच 47 लाख लोगों की जिंदगी खत्म हुई है।
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : उसके कत्ल पे मैं भी चुप था, मेरा नम्बर अब आया
WHO ने बताया है कि कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और भारत का आंकड़ा पूरी दुनिया की मौतों का एक तिहाई है।
डब्लूएचओ का कहना है कि दुनियाभर में होने वाली मौतों की सही गिनती नहीं की गई है। भारत में जो गिनती की गई है उससे लगभग 10 गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : आपकी आँखों में भी खुशनुमा रंग भर सकते हैं डॉ. खुर्शीद के यह टिप्स
यह भी पढ़ें : डॉ. खुर्शीद की यह सलाह आपकी दुनिया को ज्यादा समय तक रंगीन बनाये रखेगी
यह भी पढ़ें : अब आँखों की हर समस्या दूर करेगा बीएचयू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
कोरोना का खतरा अभी भी दुनिया से टला नहीं है। कोरोना की तमाम वैक्सीन और दवाएं आने के बाद भी कोरोना दुनिया को परेशान किए हुए हैं। मौजूदा वक्त में भी दुनिया भर में करीब पांच लाख से अधिक कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं।