Tuesday - 29 October 2024 - 10:40 PM

नीतीश सरकार को किसने दी गिराने की धमकी ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल जीतन राम मांझी अक्सर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं।

कभी अपनी सरकार पर सवाल उठाते हैं तो कभी किसी पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ जाते हैं। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान पंडितों के लिए अपशब्द का प्रयोग किया था।

अब उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ जाते हुए बड़ा बयान दे डाला है। उनके इस बयान नीतीश सरकार की मुस्किले बढ़ सकती है। दरअसल बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने जीतन राम मांझी को राजनीति से संन्यास लेकर राम-राम जपने की सलाह दे दी है।

यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’

यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर

अब मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सरकार गिराने की ‘धमकी’ देते हुए कहा है कि चार विधायक हट जाएं तो राम-राम जपना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : मुक्ति की डायमंड जुबिली पर गोवा को मिलीं कई सौगातें

यह भी पढ़ें : बदमाशों ने पुलिस कस्टडी में ही उसे उतार दिया मौत के घाट

प्रवक्‍ता दानिश रिजवान ने कहा कि नीरज सिंह बबलू कौन होते हैं जीतन राम मांझी को कुछ सलाह देने वाले? उन्‍होंने कहा कि अगर हम अपनी पार्टी के चार विधायकों हटा लें तो एनडीए के ये नेता सड़क पर आकर राम-राम जपने लगेंगे।

कहा कि नीरज सिंह बबलू को बोलने से पहले उम्र का ध्‍यान रखना चाहिए. वे किसके बारे में क्‍या बोल रहे हैं, इसका ध्‍यान रखना चाहिए। अगर हिम्‍मत है तो वे पीएम मोदी (PM Modi) पर बोलें, जो कई सभाओं में उल्‍टा-सीधा बोलते रहे हैं। क्‍या उन्‍हें भी घर में बैठने को कहेंगे?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com