जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। जानकारी के मुताबिक दूसरी बार उनको जान से मारने की धमकी दी गई है।
इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर को ये धमकी बुधवार की दोपहर में ईमेल के माध्यम से दी गई।
इसके साथ 24 घंटे में ये दूसरी बार जब ये धमकी उनको दी गई है। इससे पहले मंगलवार को जान से मारने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। मौत की धमकी मिलने पर गौतम गंभीर ने आरोप लगाया है कि ISIS कश्मीर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो दिल्ली पुलिस पूरे मामले को देख रही है और उनकी सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया है कि गौतम गंभीर ने कल रात इसकी शिकायत दर्ज करायी थी और उसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि गौतम गम्भीर ने हाल के दिनों में अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में है। गम्भीर ने सिद्धू को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना “बड़ा भाई” कहने पर कड़ी आलोचना की थी।
उन्होंने ट्वीट किया, “अपने बेटे या बेटी को सरहद पर भेजें और फिर किसी आतंकवादी राज्य के मुखिया को अपना बड़ा भाई बुलाएं! उन्होंने कहा कि कि क्या सिद्धू को याद है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पिछले एक महीने में कश्मीर में हमारे 40 से अधिक नागरिकों और जवानों को मार डाला?”
यह भी पढ़ें : क्रिसमस पर गुजरात, एमपी और यूपी को रेलवे का ये ख़ास तोहफा
यह भी पढ़ें : जेवर एयरपोर्ट के पास बसेंगे चार नये शहर, लगाएंगे पर्यटन को चार चाँद
यह भी पढ़ें : तीन कृषि कानूनों को रद्द करने सम्बन्धी विधेयक पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मोहर
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी