न्यूज डेस्क
पिछले दो दिनों भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और बीजेपी विपक्ष के निशाने पर हैं। प्रज्ञा द्वारा गोडसे को देशभक्त कहने की वजह से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है। उनके बयान से बीजेपी ने किनारा कर लिया है और अपनी प्रतिक्रिया में साफ कहा है कि वह प्रज्ञा के बयान से इससे इत्तेफाक नहीं रखती। हालांकि प्रज्ञा ने आज लोकसभा में अपने बयान पर माफी मांगी, लेकिन विपक्षी दल कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
प्रज्ञा के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जलाकर मारने की धमकी दी है। हालांकि विधायक ने शुक्रवार को अपने बयान पर माफी भी मांग ली।
लोकसभा में प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे से संबंधित विवादास्पद बयान पर 28 नवंबर की शाम ब्यावरा में विरोध प्रदर्शन के दौरान दांगी ने कहा, ”हमारे राष्टपिता महात्मा गांधी जिन्होंने न केवल इस देश के लिए बल्कि पूरे विश्व के लिए शांति का पैगाम दिया, इस देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर किया, उनके हत्यारे को संसद में बैठकर भाजपा की सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहती हैं कि वह हत्यारा ‘देशभक्त’ था।”
विधायक दांगी ने कहा, ”इससे घिनौनी और इससे खराब बात मेरी जिन्दगी में कोई और हो नहीं सकती। इस बात की हम सब मिलकर बहुत निंदा करते हैं।”
गौरतलब है कि गोडसे को देशभक्त बताने वाले प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पीपल चौराहे पर दांगी के नेतृत्व में गुरुवार शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा ठाकुर का पुतला दहन किया था।
विधायक दांगी ने कहा, “प्रज्ञा का पूरा पुतला ही नहीं, वह कभी (यहां) आईं तो प्रज्ञा ठाकुर को जला भी देंगे।” सोशल मीडिया पर इस बयान के वायरल हो जाने के बाद उन्होंने शुक्रवार को माफी मांगते हुए कहा, ”मैंने यह बयान आवेश में आकर अचानक दे दिया था। मेरे बोलने में कुछ गलतियां हो गई थीं जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”
विधायक ने कहा कि असल में उनके कहने का मतलब यह था कि राजगढ़ जिले के लोग उनका (प्रज्ञा) बहिष्कार करेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘ये माफी नहीं ढोंग है’
यह भी पढ़ें : ‘मंदिर समाज को जोड़ने का काम करते हैं’
यह भी पढ़ें : तो क्या गोवा में भी शिवसेना करेगी चमत्कार