जुबिली न्यूज डेस्क
नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर अशोभनीय टिप्पणी करना आम बात है। टीवी न्यूज चैनलों पर होने वाले बहसों में ऐसा नजारा आए दिन देखने को मिलता है जब राजनीतिक दलों के प्रवक्ता एक-दूसरे पर टिप्पणी करते वक्त मर्यादा भूल जाते हैं।
ऐसा ही एक नजारा बीते दिनों एक न्यूज चैनल पर दिखा जिसमें भाजपा प्रवक्ता को कांग्रेस प्रवक्ता ने दो कौड़ी का नाली का कीड़ा बोल दिया।
दरअसल भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सात साल पूरे हो चुके हैं। इसी को लेकर टीवी न्यूज चैनल ‘आज तक’ के शो ‘हल्ला बोल’ पर एक चर्चा हो रही थी।
इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत एक दूसरे से भिड़ गए और व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में संबित पात्रा कांग्रेस नेता को अनपढ़ कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अदालत से पप्पू यादव को नहीं मिली राहत, अभी जेल में ही रहना होगा
यह भी पढ़ें : कोरोना से मरने वाले का अगर कटता था PF तो मिलेंगे सात लाख रुपये
भाजपा प्रवक्ता कहते हैं “ये अनपढ़ महिला क्या बोल रही है।” इस पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा “अपनी औकात पर क्यों उतार आते हो। मैं अनपढ़ हूं, मैं बदतमीजहूं। मैं सब कुछ हूं… लेकिन तुम 2 कौड़ी के नाली के कीड़े हो। अब चुप हो जा नाली के कीड़े।
इस पर कांग्रेस नेता को टोकते हुए एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहा ” सुप्रिया जी क्या है ये, आप ऐसा क्यों कर रही हैं।”
इस पर कांग्रेस नेता ने अंजना से कहा “वो क्या बोल रहे हैं? वो जो बोलते हैं वह नहीं दिखता।”
वहीं इस वीडियो पर यूजर्स की भी खूब प्रतिक्रिया आई है। ट्विटर पर प्तनाली_का_कीड़ा ट्रेंड हो रहा है।
PETA should immediately take strong action against Supriya Shrinate for calling Sambit Patra a naali ka keeda, how she dares to insult innocent worms. pic.twitter.com/uQP6PBjVbO
— Kangana Ranout (@TrollKangana) May 30, 2021
इस मामले में यूजर कंगना रनौत ने ट्विटर पर लिखा “संबित पात्रा को नाली का कीड़ा कहने के लिए पेटा को सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, कैसे वह निर्दोष कीड़ों का अपमान करने की हिम्मत करती है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-आज रात संबित पात्रा सोएंगे कैसे? सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें सब के सामने धो डाला।”
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में 24 घंटे में 3,000 से ज्यादा मौतें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
अनुपता आचार्या नाम की एक यूजर ने लिखा “कई बार लांघी है भाजपा के इस प्रवक्ता ने नारी सम्मान की मर्यादा, जवाब कभी तो देना ही होगा, तो क्या थोड़ा, क्या ज़्यादा!!”
सुभाष नाम के यूजर ने लिखा “आखिरकार वो नाली का कीड़ा मिल ही गया जो नाली में गैस बनाया करता था और उस गैस से चाय बनाई जाती थी।”