जुबिली स्पेशल डेस्क
एक दौर था जब सचिन तेंदुलकर का जलवा पूरे विश्व क्रिकेट में देखने को मिलता था। 90 के दशक में भारतीय टीम की बल्लेबाजी सचिन के इर्द-गिर्द घूमती थी। हालांकि उस दौर में अजहर और जडेजा भी भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हुआ करते थे। 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनायी थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले थे।
उन्होंने अपने करियर में 100 शतक भी लगाये हैं लेकिन सचिन की काबिलियत पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा सवाल उठाया है। कपिल देव ने कहा है कि तेंदुलकर को शतक लगाना तो आता था लेकिन उसे डबल और ट्रिपल सेंचुरी में बदलने की कला में वे माहिर नहीं थे।
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
कपिल ने यह बात महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच डब्ल्यू वी रमन से बातचीत में कही है। सचिन ने वीरेंद्र सहवाग, जावेद मियांदाद, रिकी पोंटिंग, युनूस खान और मर्वन अट्टापट्टू की तरह टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए हैं। कपिल ने आगे कहा कि सचिन को कम से कम पांच ट्रिपल सेंचुरी लगानी चाहिए थी और दस दोहरे शतक जडऩे चाहिए थे लेकिन उन्होंने एक भी तेहरा शतक नहीं लगाया है।
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
कपिल ने डब्ल्यू वी रमन ने बातचीत में कहा कि सचिन टेस्ट क्रिकेट में कम दोहरा शतक लगाया है क्योंकि वो मुम्बई से हैं। इसलिए उनकी मानसिकता थी कि जब आप शतक बनाते हैं, तो फिर से नई शुरुआत करते हैं। लेकिन मुझे यह तरीका पसंद नहीं। मैंने कहा था कि आप शानदार बल्लेबाज हैं, आपसे गेंदबाजों को डरना चाहिए। लेकिन शतक बनाने के बाद वे तेजी से खेलने की बजाय सिंगल्स लेते थे।
- सचिन के कुछ अहम रिकॉर्ड
- सचिन ने 463 वन डे खेले हैं जबकि 200 टेस्ट खेले हैं
- सचिन ने वनडे क्रिकेट में 18 हजार 426 रन बनाये हैं
- टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार 921 रन हैं
- सचिन ने सभी टेस्ट नेशन के खिलाफ शतक जड़ा है
- सचिन ने 34 हजार 347 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं
- टेस्ट में उनके नाम 51 शतक जबकि वनडे में 49 शतक जड़े
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन 100 शतक जडऩे वाले एकमात्र खिलाड़ी है
- वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं
- सचिन तेंदुलकर के नाम संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 6 वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड है