न्यूज डेस्क
ब्राजील के राष्ट्रपति अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है। हालांकि अभी तक वह अमेजन जंगल में लगी आग पर दिए गए अपने बयान की वजह से चर्चा में थे, लेकिन इस बार वह फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी पर टिप्पणी करने की वजह से चर्चा में है। ब्राजील राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो और उनकी पत्नी की उम्र के फासले का मजाक बनाया जिस पर मैक्रो ने पलटवार करते हुए कहा कि- ‘आपकी टिप्पणी से ब्राजील शर्मसार’
सोशल मीडिया साइट पर 26 अगस्त को ब्राजील के राष्ट्रपति ने फ्रांस राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी का मजाक उड़ाया। दरअसल ब्राजील राष्ट्रपति बोल्सोनारो के एक समर्थक ने फेसबुक पर फ्रांस के राष्ट्रपति की पत्नी का मजाक उड़ाने वाला एक पोस्ट शेयर किया। समर्थक ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, वह ब्राजील की फर्स्ट लेडी से बहुत कमतर हैं। 65 साल की ब्रिगिटे ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी मिशल बोल्सोनारो से 28 साल बड़ी हैं।
इसके साथ ही फेसबुक पर समर्थक ने लिखा, ‘अब समझ आ रहा है कि बोल्सोनारो को मैक्रों इतना तंग क्यों कर रहे हैं?’ इसके साथ ही इस पोस्ट में कुछ बेहद खराब तस्वीरों का भी प्रयोग किया गया था। इस समर्थक के पोस्ट पर जवाब देते हुए बोल्सोनारो ने लिखा, ‘उस आदमी का मजाक मत उड़ाओ हा…हा…हा…’
इस पूरे विवाद पर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने अपना आपा नहीं खोया। बड़ी शालीनता के साथ उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति को तीखी नसीहत जरूर दे डाली। मैक्रों ने मीडिया से कहा, ‘उन्होंने मेरी पत्नी के बारे में बहुत कठोर टिप्पणी की। मैं इस पर क्या कह सकता हूं? यह बहुत दुखी करने वाला है। यह सबसे ज्यादा दुखद खुद उनके लिए है और ब्राजील के लोगों के लिए।’
मैक्रों ने बोल्सोनारो के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह महिला की गरिमा के खिलाफ है। मैं समझता हूं कि ब्राजील की महिलाएं इस टिप्पणी को पढ़कर शर्मसार हो गई होंगी। मुझे लगता है कि ब्राजील के लोग जो वाकई महान हैं इस टिप्पणी के कारण शर्मिंदा होंगे। ब्राजील के साथ हमारी जो मित्रता है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि जल्द ही ब्राजील के पास ऐसा राष्ट्रपति होगा सभ्य व्यवहार करना जानता हो।’
ग्लोवल वार्मिंग से शुरू हुआ विवाद पत्नी तक पहुंचा
बोल्सोनारो और मैक्रों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत पिछले हफ्ते अमेजन के जंगलों में लगी आग से हुई थी। मैक्रों ने बियारित्ज में जी-7 समिट में क्लाइमेट चेंज को प्रमुख मुद्दा बताया था।
उन्होंने अमेजन के वर्षावन में लगी आग पर चिंता जताते हुए इसे बुझाने के लिए जरूरी मदद का ऐलान किया था। हालांकि, बोल्सोनारो को मैक्रों का ऐसा कहना कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया था। फिर क्या ब्राजील के राष्ट्रपति ने मैक्रों के प्रति अपनी तल्खी जाहिर करने के लिए राष्ट्राध्यक्ष की मर्यादा को ही पार कर गए और मैक्रों की पत्नी का मजाक सोशल मीडिया पर बनाए।
सुर्खियों में रही है मैक्रों की लव स्टोरी
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और ब्रिगिट की लव स्टोरी कई मायनों में अनूठी है। इन दोनों के उम्र में 24 साल का फर्क है। ब्रिगिट स्कूल के दिनों में मैक्रों को पढ़ाती थीं।
मैक्रों का जन्म 21 दिसंबर 1977 में हुआ था, वहीं ब्रिगिट की 13 अप्रैल 1953 है। मैक्रों जब हाईस्कूल में पढ़ते थे, तब वहां ब्रिगिट उनकी टीचर थीं। दोनों के बीच टीचर-स्टूडेंट का संबंध था, ब्रिगिट नाटक सिखाती थीं। वहीं मैक्रों को उनसे प्यार हो गया था। तब ब्रिगिट शादीशुदा थीं।
खास बात यह भी है कि तब मैक्रों के साथ ब्रिगिट की एक बेटी पढ़ती थी। पहले तो सबको लगा कि मैक्रो को ब्रिगिट की बेटी से प्यार हुआ है, लेकिन बाद में मामला कुछ और निकला। ब्रिगिट जिस बात से सबसे ज्यादा इंप्रेस हुई थीं, वो था मैक्रों का दिमाग। 15 साल की उम्र में भी वे पहुत परिपक्व थे।
साल 2007 में मैक्रों ने ब्रिगिट से शादी कर ली थी। यह ब्रिगिट की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी बैंकर आंद्रे लुईस अजिएरे से हुई थी, जिससे उन्हें तीन बच्चे हुए थे। आज ब्रिगिट की उम्र 65 साल है और उनके पहले पति के परिवार में 7 पोते-पोती हैं।