जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट पर मतदान हो गया है और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। दिल्ली में कौन मारेगा बाजी इसका फैसला अब आठ फरवरी को हो जायेगा।
हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे केजरीवाल को नाराज कर सकते हैं जबकि बीजेपी का वनवास खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी 414 मतदान केंद्रों पर वोटिंग पूरी हो चुकी है। मिल्कीपुर में कुल 65.35 प्रतिशत मतदान है। साल 2022 में यूपी विधानसभा के चुनाव के दौरान इस सीट पर 60.23 मतदान हुआ था।
मुख्य मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान और समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद के बीच है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी 2025 को मतदान संपन्न हुआ, जिसमें 65.35% मतदान दर्ज किया गया।
इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार का समर्थन किया, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव से दूर रहने का निर्णय लिया। मतदान के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए और संबंधित वीडियो साझा किए, जिनका भाजपा ने खंडन किया।