जुबिली स्पेशल डेस्क
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जल्द शादी करने वाली है। जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर को उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं। वेंकट दत्ता इस समय पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं।
न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि दोनों की शादी का समारोह 20 दिसंबर से शुरू होंगे और इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन होंगा। सिंधु के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ था। यह एकमात्र संभावित समय था क्योंकि जनवरी से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त हो जाएगा।
पीवी सिंधु ने हाल ही में सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब जीता है और इसके बाद वो शादी करने जा रही है। महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की वू लुओ यू को 47 मिनट चले मैच में 21-14, 21-16 से हराया। विश्व चैंपियन व ओलंपिक रजत व कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु ने पहले गेम में तेजी दिखाते हुए ब्रेक तक 11-9 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद चीनी खिलाड़ी पांच अंक ही जुटा सकी और पीवी सिंधु ने गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंध ने शुरुआत तेज की लेकिन चीनी खिलाड़ी ने 5-5 अंक से बराबरी की।
फिर सिंधु ब्रेक में 10-11 से पिछड़ गयी थी। उन्होंने बराबरी करने के बाद बढ़त बनाई। फिर उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट के कांबीनेशन के सहारे सिंधु ने दूसरा गेम अपने नाम कर लिया। इससे पहले पीवी सिंधु 2022 में सिंगापुर ओपन में चैंपियन बनी थी। पीवी सिंधु मोदी बैडमिंटन में 2017 और 2022 में विजेता रही थी।