जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार की राजनीति में हलचल मचा हुआ है. बिहार में महागठबंधन में चल रही खींचतान के बीच जदयू नेता और पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा नेताओं से हुई मुलाकात ने सियासी पारा बढ़ा दिया है.
बता दे कि कुशवाहा से भाजपा नेताओं की मुलाकात के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा अब नीतीश कुमार का साथ छोड़ भाजपा के साथ आने की तैयारी में हैं.बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने दिल्ली एम्स के प्राइवेट वार्ड में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. खास बात यह रही कि यह मुलाकात गुप्त रूप से नहीं; बल्कि एक खास एजेंडे के तहत की गई.
भाजपा नेता ने बताई मुलाकात की वजह
दिल्ली एम्स में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बीजेपी के नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि ये मुलाकात औपचारिक थी. उपेंद्र कुशवाहा एम्स में भर्ती थे इसलिए उनका कुशल क्षेम पूछने भाजपा के नेता गए थे. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा भाजपा और एनडीए के पुराने सहयोगी रहे हैं, इसलिए वे लोग एम्स में जाकर उपेंद्र कुशवाहा का हालचाल जाना.
बता दें कि कभी राजद के साथ नजदीकियों के बाद उपेंद्र कुशवाहा का ‘खीर’ वाला बयान काफी मशहूर रहा था. तब उन्होंने कहा था कि कुशवाहा का चावल और यादवों का दूध मिल जाए तो ‘खीर’ बड़ा स्वादिष्ट बनेगा.
ये भी पढ़ें-पुंछ में पूर्व कांग्रेस विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर पर हुई फायरिंग
बिहार में खीर नहीं अब नई सियासी खिचड़ी पक सकती
हालांकि, बाद में राजद का साथ छोड़ उन्होंने अपनी पार्टी रालोसपा को जदयू में मिला दिया था. मगर जदयू के महागठबंधन के साथ आने से वे असहज दिख रहे हैं. इस बीच उनके लगातार इनकार किए जाने के बाद भी अब एक बार फिर उनके एनडीए में आने के संकेत मिल रहे हैं. यानी बिहार में खीर नहीं अब नई सियासी खिचड़ी पक सकती है.
ये भी पढ़ें-Russia-Ukraine War : जेलेंस्की का बड़ा सवाल-पुतिन जिंदा हैं या नहीं?