Monday - 11 November 2024 - 10:31 PM

कौन है ये क्रिकेट बुकी जिसके पास मिले 14 किलो सोना, 200 किलो चांदी, 17 करोड़ नकद

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सट्टेबाज को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल इस सट्टेबाज ने एक व्यवसायी को नकली सट्टेबाजी ऐप्स में निवेश करने का लालच दिया और फिर उससे 58 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली।

नागपुर पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उसने काका चौक स्थित आरोपी के घर पर जब छापा मारा। छापेमारी के दौरान जो मिला उसको देखकर पुलिस भी हैरान रह गई है।

स्थानीय मीडिया ने बताया है कि पुलिस को 17 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, लगभग 14 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है। हालांकि आरोपी को पुलिस की छापेमारी भनक लग गई थी और वो पहले वहां से फरार हो गया है।

मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाले कथित ‘सट्टेबाज’ अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन के बारे में जानकारी मिली।

इसी आधार पर उस पर संदेह हुआ और वो नागपुर से 160 किमी दूर गोंदिया शहर में रहता था लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां से फरार हो गया था।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से एक दिन पहले ही दुबई भाग गया। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस पूरे मामले पर मीडिया को जानकारी दी है कि जैन ने शिकायतकर्ता – एक व्यवसायी को ऑनलाइन जुए से पैसे कमाने का आकर्षक लालच दिया और अपने जाल में फंसा लिय।

हालांकि व्यवसायी शुरू में इससे दूर रहना चाहता लेकिन बाद में वो झांसे में आ गया और एक हवाला एजेंट के माध्यम से 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.’ जैन ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक प्रदान किया। व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपये जमा मिले और उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया।पुलिस आयुक्त की माने तो शुरु में फायदे हुए लेकिन बाद में व्यवसायी को झटके लगने शुरू हो गए क्योंकि उसने जीते तो केवल 5 करोड़ रुपये थे लेकिन 58 करोड़ रुपये वह गंवा चुका था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com