स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने सलामी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शिखर धवन और लोकेश राहुल के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा को भारतीय टीम के लिए अच्छा बताया है। बता दें कि टी-20 विश्व कप के लिए दोनों में से किसी को एक खिलाड़ी को मौका देने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर ये क्या बोल गए शास्त्री
विक्रम राठौर ने कहा कि भारतीय टीम के लिए यह अच्छा ऊहापोह है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पहली पसंद है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वन डे सीरीज से पहले कहा कि केएल राहुल और शिखर धवन दोनों इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Women’s T20 World Cup के लिए TEAM INDIA तय
शिखर ने वन डे में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केएल राहुल भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय आने पर दोनों खिलाड़ी पर चर्चा की जाएगी। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वन डे सीरीज में रोहित शर्मा के साथ दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा।
यह भी पढ़े : Video : जब गेंद जा लगी प्राइवेट पार्ट पर तो महिला एंकर ने पूछा हाल…
उन्होंने हालांकि कहा कि अगले दो दिन में इस पर कोई फैसला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप अहम है जबकि वन डे और टी-20 अलग-अलग फॉर्मेट है लेकिन क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है।
यह भी पढ़े : INDvSL T20 : जीते तो सीरीज पर कब्जा
बता दें कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मुम्बई में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला राजकोट में 17 जनवरी को और फिर तीसरा वनडे बेंगलुरू में 19 जनवरी को होगा।