जुबिली न्यूज डेस्क
सलमान खान फिलहाल अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैन्स को भी इसी दिन का इंतजार है. दरअसल सलमान खान ने एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आ रही है. इसी गर्ल ने सलमान भाई के फैन्स को तरह तरह के अंदाजे लगाने के लिए मजबूर कर दिया. इस तस्वीर के साथ सलमान ने लिखा, मुझे पता है कि तुम मुझे हमेशा सपोर्ट करोगी.
संडे 8 अक्टूबर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की के साथ तस्वीर शेयर की. इसमें सलमान तो मुस्कुरा रहे हैं लेकिन लड़की का चेहरा नहीं दिख रहा बस लड़की की जैकेट पर एक तारीख लिखी दिख रही है. इस पर 27/12 तारीख लिखी दिख रही है. अब ये तो सलमान खान की बर्थडे डेट है. हालांकि तस्वीर में उन्होंने मिस्ट्री गर्ल का चेहरा छुपा रखा था। जैसे ही एक्टर ने ये पोस्ट शेयर किया तो फैंस ने उनकी शादी को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया।
मिस्ट्री गर्ल का चेहरा किया रिवील
सलमान खान की मिस्ट्री गर्ल के साथ ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग ये जानना चाहते हैं कि, आखिर ये लड़की कौन है जिसके साथ सलमान रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। सभी फैंस ये मानने को तैयार हो गए कि आखिरकार सलमान खान को उनकी हमसफर मिल चुकी है। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं है एक्टर ने अब अपने अगले पोस्ट में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा रिवील कर दिया है।
सलमान खान ने कुछ ही देर पहले अपनी मिस्ट्री गर्ल का खुलासा किया। एक्टर ने बताया कि ये कोई गर्लफ्रेंड या पार्टनर नहीं बल्कि उनकी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री है। एक्टर ने अपनी भांजी के साथ फोटो शूट करवाया है। पहली फोटो में वह सलमान को पीछे से हग करती हुई दिखीं। उसके बाद अगली फोटो में दोनों एक दूसरे को निहारते हुए नजर आए।फोटो को शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, “जीन में है प्यार और केयर। हम वैसे ही हैं, जैसे हम हैं।
ये भी पढ़ें-नेहा सिंह का सेक्सी वीडियो देखकर आपके अंदर…
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्टर जल्द ही अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में लंबे समय बाद सलमान के साथ कैटरीना कैफ रोमांस करती हुई नजर आएंगे। फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल प्ले करेंगे। फिलहाल फैंस को फिल्म टाइगर 3 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।