- केएल राहुल की टीम से बरपाएगा कहर
- नवीन उल हक ने किया कप्तान राहुल का बचाव
- माही को फॉलो करते हैं और उनके खिलाफ खेलना बड़ा अनुभव होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल मौजूदा सीजन में उनको पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला।
अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। हालांकि आईपीएल का 26वां मुकाबला राजस्थाने के जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का आईपीएल डेब्यू कराया है। इस गेंदबाज को मार्क वुड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का एक्शन दूसरे गेंदबाजों से एकदम से अलग। दरअसल उनकी गेंदबाजी को देखकर बुमराह की याद ताजा हो जाती है।
इस वजह से इस गेंदबाज को अफगानिस्तान के ‘बुमराह’ के नाम से जाना जाता है। यूपी की राजधानी लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस वक्तअभ्यास कर रही है। लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का सपना है कि वो आईपीएल धोनी का विकेट चटकाये।
जुबिली पोस्ट से बातचीत में उन्होंने कहा कि धोनी के खिलाफ खेलना बहुत बड़ी बात है। नवीन उल हक ने यहां तक कहा कि वो माही को फॉलो करते हैं और उनके खिलाफ खेलना बड़ा अनुभव होगा।
मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मौजूदा आईपीएल धोनी का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट है। इसलिए उनके साथ मैच का हिस्सा बनना मेरे लिए सपने से कम नहीं है। मैं तीन मई वाले मैच का बेताबी से इंतजार कर रहा हूं।
अगर मैं उन्हें आउट कर सका तो यह बहुत बड़ा विकेट होगा। बता दें कि गौरतलब है कि सुपरजायंट्स का तीन मई को लखनऊ में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला होगा। सुपरजायंट्स अपना अगला मैच 28 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेंगे। वहीं एक मई को उसे आरसीबी से खेलना है।
https://twitter.com/S_kumar_7091/status/1454254231636955140?s=20
कौन हैं नवीन उल हक
नवीन उल हक अफगानिस्तान से आते हैं। इस तेज गेंदबाज को टी20 का स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है। खास बात ये है कि ये खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलता है। बिग बैश लीग हो या पीएसएल, बीपीएल और सीपीएल में भी ये खिलाड़ी खेला है। नवीन उल हक डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट माना जाता है।
कप्तान केएल राहुल किया बचाव
लखनऊ लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में धीमी बल्लेबाजी के लिये आलोचना से घिरे अपने कप्तान लोकेश राहुल के बचाव में उतर आए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल बेहद शानदार खिलाड़ी और वो अच्छे से टीम को लीड कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आप उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात कर सकते हैं, मगर किसी को तो मैच को आगे ले जाना होता है। ऐसे में राहुल अच्छा काम कर रहे हैं। इतना ही स्थिति के हिसाब से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गुजरात से मिली हार पर क्या कहा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में टीम की सनसनीखेज हार के बाद लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर उठ रहे सवालों के बीच हक को पिच में कोई खराबी नजर नहीं आ रही है।
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज हक ने गत शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ घरेलू मैदान पर मजबूत स्थिति में होने के बावजूद मुकाबला गंवाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमने आखिरी चार ओवरों में अच्छा खेल नहीं दिखाया।
हम मैच के ज्यादातर हिस्से में बनायी गयी अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख सके। जल्दी मैच खत्म करना हमेशा महत्वपूर्ण होता है। मेरा मानना है कि गुजरात टाइटंस ने भी आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद तक संघर्ष किया और वे कामयाब रहे।
इकाना पिच पर क्या है उनकी राय
इकाना की पिच को लेकर उठ रहे सवालों पर हक ने कहा, इकाना में काली मिट्टी और लाल मिट्टी की पिचें हैं। लाल मिट्टी की पिच पर बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं जबकि काली मिट्टी की पिच पर मुकाबला अक्सर कांटे का हो जाता है।उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का होमग्राउंड होने के कारण मैं इकानास्टेडियम में लाल और काली मिट्टी वाली पिच के व्यवहार को समझ सकता हूं।
हालांकि इससे पिच को किसी भी हाल में खराब नहीं कहा जा सकता है। इनसारी बातों पर ध्यान देने की बजाए हमें अगले मैच पर फोकस करना चाहिए। हम टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 13वें ओवर तक एक विकेट पर 100 रन बना चुके थे। मैं नहीं कहता कि पिच में कोई खराबी थी। वह अच्छी विकेट थी। हम अपने घर में खेल रहे थे, हमें उस विकेट के बारे में जानना चाहिये था। जो हुआ उसकी हमने उम्मीद नहीं की थी।