स्पेशल डेस्क
एक दौर था जब फील्डिंग के मामले जोंटी रोड्स सबसे खतरनाक फील्डर माना जाता था। 90 के दशक में उनकी फील्डिंग का कोई जवाब नहीं था। हालांंकि उस दौर में भी कई शानदार फील्डर विश्व क्रिकेट में नजर आये हैं। भारत की तरफ से अजहर का नाम खूब चर्चा में रहता था लेकिन आज भी विश्व क्रिकेट में बेस्ट फील्डर के रूप में जोंटी रोड्स को देखा जाता हैै लेकिन खुद रोड्स की नजर में कोई और सर्वश्रेष्ठ फील्डर है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी जोंटी रोट्स ने कहा कि उनकी नजर में पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट फील्डर। उन्होंने यह बात जिम्बावे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कही है। रोड्स ने कहा कि सर्वकालिक महान फील्डर, एबी डिविलियर्स। वो विकेटकीपर है, वो स्लिप में, मिड-ऑफ पर, लॉन्ग-ऑन पर कहीं भी फील्डिंग कर सकता है। वो ऑल-टाइम ग्रेटेस्ट फील्डर है।
यह भी पढ़े : IPL न हुआ तो माही का क्या होगा
यह भी पढ़े : श्रीलंका के बाद इस देश ने दिखाई IPL में दिलचस्पी
यह भी पढ़े : दादा ने ये क्यों कहा-भूल जाइए IPL
उन्होंने आगे कहा कि एंड्रयू सायमंड्स को इससे पहले मैंने देखा था, जो किसी भी पोजिशन पर फील्डिंग कर सकते थे। वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर लेते थे, क्योंकि उनकी बाजुएं मजबूत थीं। सायमंड्स जैसे भारी-भरकम इंसान के लिए फुल डाइव लगाना काफी मेहनत का काम होता था। हालांकि जोंटी रोट्स ने सुरैना रैना को अच्छा फील्डर बताया है। उन्होंने कहा कि मैं सुरेश रैना को भी बहुत पसंद करता हूं, लेकिन जोंटी रोड्स के बाद अगर मैंने कोई बेस्ट फील्डर देखा है तो वो एबी डिविलियर्स हैं।
यह भी पढ़े : कौन है ये क्रिकेटर जो टेंट में रहने को मजबूर है ?
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
बता दें कि भारतीय क्रिकेट में अब फील्डिंग को लेकर काफी बदलाव आया है। साल 2000 की शुरुआत में कैफ और युवी ने भारतीय फील्डिंग को बदलकर रख दिया था। दोनों खिलाडिय़ों ने कई मौकों पर शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया है।