Tuesday - 29 October 2024 - 10:06 AM

कौन है सुशील चंद्रा, जो होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा होंगे। अभी वो निर्वाचन आयुक्त के पद पर तैनात हैं। सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने की परंपरा है। इस लिहाज से उनका सुशील चंद्रा को अगला चुनाव आयुक्त तय माना जा रहा है। उनके नाम पर सरकार की ओर से मुहर लगा दी गई है।

बताया जा रहा है कि सुशील चंद्रा 13 अप्रैल यानी कि मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे। साथ ही उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाये जाने का आदेश किसी भी समय जारी किया जा सकता है।

कौन है सुशील चंद्रा

15 मई 1957 को जन्मे सुशील चंद्रा 1980 बैच के आईआरएस यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी हैं। वे एक आईआईटीयन भी हैं। साथ ही कानून के अच्छे जानकार भी है। उन्होंने आईआईटी रूड़की से बीटेक किया है। वहीं, देहरादून के डीएवी कॉलेज से उन्होंने एलएलबी किया है।

उन्होंने आईआरएस अधिकारी के तौर पर उत्तर प्रदेश, ​गुजरात, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में अपनी सेवा दी है। अंतरराष्ट्रीय टैक्सेशन और इन्वेस्टिगशन के क्षेत्र में उन्होंने बड़े पैमाने पर काम किया है। मुंबई में निदेशक और गुजरात में महानिदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु, सिंगापुर, व्हार्टन जैसी जगहों में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में ट्रेनिंग भी ली है।

रह चुके हैं सीबीडीटी के अध्यक्ष

चुनाव आयोग में आने से पहले सुशील चंद्रा टैक्सेशन नियामक सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं। टीएस कृष्णमूर्ति के बाद वह दूसरे ऐसे आईआरएस अफसर हैं, जिन्हें चुनाव आयुक्त बनाया गया। बता दें कि 2004 में कृष्णमूर्ति को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

गौरतलब है कि इससे पहले सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। लेकिन अब ये जिम्मेदारी सुशील चंद्रा निभाएंगे। उनका यह कार्यकाल 14 मई 2022 तक रहेगा। उन्हें 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था।

बता दें कि सुशील चंद्रा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग आने वाले दिनों में मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव कराएगा।इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है। यूपी विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है।

ये भी पढ़े : अवसर में बदलना होगा कोरोना का अनुशासन

ये भी पढ़े : रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर किसने और क्यों लगाई रोक

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com