Tuesday - 29 October 2024 - 12:37 PM

विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने वाली महिला की मौत का जिम्मेदार कौन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने व बीजेपी कार्यालय के पास आत्मदाह करने का प्रयास करने वाली महिला की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज राजधानी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में चल रहा था।

अस्पताल के बर्न यूनिट में देर शाम महिला की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने महिला को आत्मदाह के उकसाने के आरोप में यूपी दलित कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक प्रसाद को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़े: ब्राह्मण वोटों का रुख बताएगी देवरिया सीट

ये भी पढ़े: लखनऊ : पुरानी पेंशन बहाली की उठी मांग, निजीकरण के विरोध में

आलोक प्रसाद पर आरोप है कि उन्होने महाराजगंज से आयी महिला को आत्मदाह के लिये उकसाया। उन्हे गोमतीनगर पुलिस ने मध्य रात्रि के बाद आवास से हिरासत में ले लिया।

गौरतलब है कि महाराजगंज निवासी अंजलि तिवारी नामक महिला ने भाजपा कार्यालय के गेट पर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा ली थी। उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े: सुपरहिट फ़िल्में देने वाला यह एक्टर ICU में कर रहा है ज़िन्दगी के लिए संघर्ष

ये भी पढ़े: पार्टी के बाद अब इस मुद्दे पर आमने-सामने आए शिवपाल-अखिलेश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगभग 35 वर्षीय महिला का आरोप है कि महराजगंज के रहने वाले अखिलेश तिवारी से उसकी शादी हुई थी जिसके बाद तलाक हो गया। इसके बाद महिला ने धर्म परिवर्तन कर आसिफ नाम के युवक से शादी कर ली।

शादी के बाद आसिफ सऊदी अरब चला गया। उन्होने बताया कि आसिफ के परिजन लगातार महिला को प्रताडि़त कर रहे थे जिससे परेशान होकर उसने विधानसभा के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली।

उधर, प्रदेश कांग्रेस ने आलोक प्रसाद की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध दर्ज किया है। पार्टी के मीडिया काडिर्नेटर ललन कुमार ने फोन पर बताया कि कल रात दो बजे बिना किसी वारंट के बेहद कायराना ढंग से यूपी दलित कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद को पुलिस ने गोमती नगर से गिरफ्तार किया। योगी सरकार बौखला गई है एवं पुलिस के दम पर तानाशाही कर रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना के वजह से सुनने की शक्ति खो सकता है मरीज

ये भी पढ़े: तो बिना पटाखे वाली हो सकती है ये दीवाली

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com