जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद अब नई भूमिका में नजर आयेगे। दरअसल उनको सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो वो दो साल इस पद की जिम्मेदारी को संभालेंगे। मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है।
इसके बाद प्रवीण सूद सीबीआई के नये डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी नियुक्ति को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी।
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ के साथ ही विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे। इसके बाद उनके नाम पर मोहर लगायी गई है।
प्रवीण सूद का जन्म हिमाचल प्रदेश में साल 1964 में हुआ था। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया है। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में कर्नाटक के डीजीपी के तौर पर काम कर रहे हैं। 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।