जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव (PS) नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
निधि तिवारी कौन हैं
निधि तिवारी उत्तर प्रदेश के वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली हैं, जो कि प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने से पहले सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) के रूप में भी कार्य किया था।
अपने करियर में उन्होंने विदेश मंत्रालय (MEA) के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाग में अवर सचिव के रूप में कार्य किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को सहायता प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य के प्रशासनिक कार्यों से जुड़े कई अहम दायित्व निभाए हैं।
6 जनवरी 2023 को उन्हें पीएमओ में उप सचिव नियुक्त किया गया था, जहां उनके कार्यों को काफी सराहा गया। उनकी दक्षता और कार्यशैली को देखते हुए अब उन्हें प्रधानमंत्री का निजी सचिव बनाया गया है।
नई जिम्मेदारी में निधि तिवारी की भूमिका
निधि तिवारी अब प्रधानमंत्री के दैनिक कार्यों के समन्वय, महत्वपूर्ण बैठकों के आयोजन और विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने की अहम जिम्मेदारी संभालेंगी। प्रधानमंत्री के प्रत्येक आधिकारिक दौरे, बैठकों और कार्यक्रमों की योजना और क्रियान्वयन की प्रक्रिया में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।
ये भी पढ़ें-ईद के अवसर पर देशभर में उत्सव, यूपी से लेकर राजस्थान तक कुछ स्थानों पर हंगामे
प्रधानमंत्री कार्यालय में इस नई नियुक्ति को प्रशासनिक मजबूती के रूप में देखा जा रहा है, जिससे सरकारी कार्यों के संचालन में और अधिक प्रभावशीलता आने की उम्मीद है।