स्पेशल डेस्क
मिस हिटलर सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली एलिस कटर को प्रतिबंधित आतंकवादी समूह का सदस्य होने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी है। दरअसल मिस हिटलर को नेशनल एक्शन नामक अति दक्षिणपंथी आतंकवादी समूह की सदस्यता के जेल जाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें आतंकवादी समूह का सदस्य होने के कारण दोषी पाया है। इस वजह से उनको यह सजा दी गई है।
इसके साथ ही उनके अन्य साथियों को इसका दोषी पाया गया है और उन्हें भी जेल जाना पड़ा है। एलिस कटर के अलावा उसके 25 साल के प्रेमी मार्क जोंस को साढ़े पांच साल की कैद की सजा सुनाई गई है। इनके अलावा 24 साल के गैरी जैक को साढ़े चार साल और 19 साल के कॉनर स्कॉदर्न को 18 महीने की सजा सुनाई गई है। हालांकि मिस हिटलर को तीन साल की सजा दी गई है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में शुरू हुआ कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड, ‘वुहान’ बनने की राह पर महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें : नये कलाकारों की कमर तोड़ गया लॉक डाउन, ख़्वाब हो गया लाईट-कैमरा एक्शन
यह भी पढ़ें : फिर बंद हो सकती है जामा मस्जिद
बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में जज पॉल फर्रर क्यूसी ने जोन्स को सजा सुनाते हुए कहा कि 2016 में इस संगठन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी इस संगठन की निरंतरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
सजा के वक्त जज ने क्या कहा
जज ने कहा कि हालांकि आपने कभी संगठनात्मक या नेतृत्वकारी भूमिका नहीं निभाई लेकिन आप समूह के नेताओं में से एक की विश्वसनीय थीं और इसके साथ ही जोन्स के साथ आपके गहरे और प्रतिबद्धता भरे संबंध थे। तत्कालीन गृह सचिव एम्बर रुड द्वारा इस चरम दक्षिणपंथी समूह नेशनल एक्शन (एनए) को नस्लवादी, यहूदी-विरोधी और होमोफोबिक (समलैंगिकों के प्रति पूर्वाग्रही) करार दिया गया था।
बता दें कि साल 2016 नेशनल एक्शन पर बैन लगा दिया गया था। इतना ही नहीं कई रैलियों और घटनाओं के बाद इसे बैन कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद यह संगठन पूरी तरह से अब सक्रिय है। आलम तो यह है कि यह अब भी लोग चोरी छुपे मिला करते हैं और कई बैठक करते रहते हैं।
ये भी पढ़े: इस दवा से ठीक हो जाएगा कोरोना
ये भी पढ़े: मास्क को लेकर प्रशासन को क्यों सताने लगी है चिंता
बताया जा रहा है कि यह संगठन 18 से 20 साल के युवाओं को टारगेट करता है। सुनवाई में कटर का पूर्व प्रेमी जोन्स जो कि ब्रिटिश नेशनल पार्टी की युवा शाखा का एक पूर्व सदस्य और एक रेल इंजीनियर था, को संगठन के नेता और रणनीतिकार माना गया जिसने इस आतंकवादी संगठन मे प्रमुख और सक्रिय भूमिका निभाई।