Tuesday - 29 October 2024 - 2:46 AM

बीजेपी में कौन है ‘ऊपर वाले’

न्यूज डेस्क

गोवा फिर कर्नाटक और अब अगला पड़ाव मध्य प्रदेश। जी हां, अब मध्य प्रदेश में बीजेपी का आपरेशन कमल शुरु हो गया है। बीजेपी नेता खुलकर कमल सरकार को चुनौती देने लगे हैं। उन्हें अब ‘ऊपर वाले’ नंबर एक और दो के आदेश का इंतजार है।

मध्य प्रदेश में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अब मध्य प्रदेश में आपरेशन कमल शुरु होने जा रहा है। स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और नेता अपनी भूमिका में आ गए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी डरे हुए हैं। उनकी चिंता जायज है, क्योंकि मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि उन्हें सिर्फ ऊपर वालों के आदेश का इंतजार है। वहीं खुद पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार गिराने के संकेत दिए हैं।

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने विधान सभा में मध्य प्रदेश सरकार को गिराने का दावा करते हुए कहा-

‘हमारे ऊपर वाले नंबर एक या फिर नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी।’

इससे पहले कर्नाटक पर रिएक्शन देते हुए भार्गव ने कहा था कि मध्य प्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी।

सीएम ने भार्गव को दिया जवाब

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी नेता गोपाल भार्गव के इस बयान का जवाब दिया। उन्होंने विधानसभा में कहा, ‘आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं। इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं।’

बीजेपी नेता खुलेआम दे रहे सरकार गिराने की धमकी

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के परिप्रेक्ष्य में जब गोपाल भार्गव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि – लंगड़ सरकारों का यही हाल होता है। इसके बाद भार्गव ने सीधे कर्नाटक का उदाहरण मध्य प्रदेश पर फिट कर दिया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की भी यही हालत है। किसानों के साथ छल करके कांग्रेस ने उनके वोट लिए।

शिवराज सिंह भी दे चुके हैं संकेत

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ सरकार गिरने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था –

‘हम मध्य प्रदेश सरकार गिराने का कारण नहीं बनेंगे। कांग्रेस नेता खुद ही सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार होंगे। कांग्रेस पार्टी के भीतर कलह है और उसे बसपा का समर्थन हासिल है, अगर कुछ होता है तो हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं।’ 

बीजेपी में कौन है ‘ऊपर वाले’

सियासी गलियारे में ऊपर वाले का जिक्र खूब हो रहा है। बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में ऊपरवालों नंबर एक और दो का जिक्र किया था, उसके बाद से लोगों के जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है।

इसके पहले इसके पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ‘ऊपर वाले’ की जिक्र कर चुके हैं। कैलाश ने कहा था- ‘ये सरकार पांच साल चलने वाली नहीं है। जिस दिन ऊपर से सिग्नल मिल गया उस दिन उल्टा लटका देंगे।’

हालांकि भार्गव के बयान के बाद काफी हद तक लोग समझ गये हैं कि भार्गव किसके आदेश का इंतजार कर रहे हैैं। सबको पता है कि बीजेपी में किसकी तूती बोलती है। किसके इशारे पर पूरी बीजेपी चलती है।

भार्गव ने नंबर एक और दो बताकर काफी हद तक साफ कर दिया है। समझदार को इशारा काफी होता है और राजनीति में इशारों में ज्यादा काम होता है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा में किस घोड़े के मुंह से सच सुनना चाहते हैं अधीर

यह भी पढ़ें : ये अधिकार पाने में आखिर क्यों लग गए चालीस साल !

यह भी पढ़ें : कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद एक्शन में माया, दिया कड़ा सन्देश

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com