जुबिली न्यूज़ डेस्क।
साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। अजितेश ने ट्वीट कर शिकायत की है।
अजितेश ने यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि सुरक्षा कारणों से वह बरेली नहीं आ पा रहे हैं। अगर बरेली आते तो इस संबंध में पुलिस से लिखित शिकायत करते। डीजीपी, यूपी पुलिस को ट्विटर पर की शिकायत में उन्होंने कहा कि अभि शर्मा नाम का शख्स कुछ दिन पहले उनकी व उनके रिश्तेदारों की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में शामिल हुआ था।
आरोपी ने फेसबुक प्रोफाइल में अपना नंबर भी डाल रखा है। वह साक्षी और अजितेश के रिश्तेदारों को काफी दिनों से अभद्र मैसेज भेज रहा है। एक के बाद एक रिश्तेदारों ने उन्हें इस संबंध में जानकारी दी तो वह हक्के-बक्के रह गए। हालांकि, अजितेश के ट्वीट पर पुलिस ने शाम तक कोई भी रिप्लाई नहीं किया था।
@Uppolice निवेदन है ये अभी शर्मा नाम का व्यक्ति जो ऐसे बहुत से शोशल साइट पर ये मेरे और साक्षी के मित्र जानो को और मेरे परिवार के और मिलने वालों को रोज msg करता है और भी कई प्रकार की फेक पप्रोफाईल बना रखी है खुद को क्राइम ब्रांच में बताता है
89097 19666 नम्वर है pic.twitter.com/eN87V9veYh— Ajitesh kumar (@Ajiteshku) August 29, 2019
बता दें कि बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी तब से चर्चा में है जब उसने अजितेश से प्रेम विवाह के बाद एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताया था।
इसके बाद यह पूरा मामला काफी हाईलाइट हुआ और दोनों पक्षों ने मामले से खुद को अलग भी बताया। साथ ही आखिर बार साक्षी ने अपील भी की थी कि, उनके और उनके परिवार के विषय में भ्रामक ख़बरें ना फैलाई जाएं।
यह भी पढ़ें : वीके जौहरी ने संभाला BSF के महानिदेशक का पदभार
यह भी पढ़ें : डॉक्टर पर सवार था इश्क का भूत, प्रेमिका ने ऐसा लूटा
यह भी पढ़ें : एक सितंबर से बदल जाएंगे कई नियम, ये वाला जरुर जान लें