जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची सामने आ गई है। इस सूची में कई दिग्गजों का टिकट काट दिया गया है जबकि नये चेहरों को टिकट दिया गया है। दिल्ली की सात में से पांच लोकसभा सीटों लोकसभा प्रत्याशी का ऐलान भी कर दिया गया है।
बीजेपी ने इस बार दिल्ली को लेकर बड़ा कदम उठाया है और चार मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है जबकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को इस बार मौका दिया गया है और उनको नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
दूसरी तरफ बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। बीजेपी ने पिछले चुनाव में सातों सीटों पर जीत का परचम लहराया था। ऐसे में इस बार उसकी नजर सातों सीटों पर है।
पार्टी ने नई दिल्ली से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी को इस बार टिकट नहीं दिया है और उनकी जगह सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट देकर सबको चौंका दिया है जबकि दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूडी, चांदनी चौक से पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल, पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सेहरावत को पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी एक बार फिर उत्तर पूर्व दिल्ली से चुनावी दंगल में उतरने जा रहे हैं।
बांसुरी स्वराज पर एक नजर
सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज इस वक्त पेशे से वकील है और इंग्लैंड के विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और उन्होंने लंदन से बीपीपी लॉ स्कूल से कानून की पढ़ाई की है। पिछले साल ही बीजेपी का दामन थामा था और लीगल सेल के तौर पर बीजेपी में काम कर रही थी जबकि उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में मास्टर की डिग्री भी हासिल की है।