जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच इस वक्त पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है। दोनों टीम के बीच अभी तक दो टेस्ट मैच खेले गए है। पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया था और इंग्लैंड ने सबको हैरान करते हुए भारत को शिकस्त दी थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से पराजित किया था।
अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को खेला जायेगा। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया गया है। टीम में एक बदलाव किया गया है। श्रेयस अय्यर को टीम से बाहार कर दिया गया है जबकि उनको लेकर पहले कहा गया था कि वो चोटिल है लेकिन बाद में खबर आई थी कि वो तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जायेगे लेकिन अब उनको बाहर रखा गया है। टीम में केएल राहुल और जडेजा की वापसी हुई है।
वहीं नये चेहरे के तौर पर आकाशदीप को चुना गया है। आकाश दीप का जन्म बिहार के रोहतास जिले में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी घरेलू क्रिकेट वो बंगाल से खेलते हैं। उन्होंने 9 मार्च 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया था जबकि 24 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए अपना डेब्यू किया। रणजी में उनका का डेब्यू 25 दिसंबर 2019 को हुआ था।
आखिरी के तीन टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर ), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप