Tuesday - 17 December 2024 - 9:55 AM

प्रियंका गांधी के बैग का कौन हुआ मुरीद?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा संसद में ले जाए गए फिलिस्‍तीन लिखे हुए बैग को लेकर लोगों की खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

लोग इससे भारत में अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं। पाकिस्तान जैसे देश ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के इस कदम की तारीफ की गई। दरअसल पकिस्‍तानी नेता फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्‍ट करके इसकी तारीफ की है।

उन्‍होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी द्वारा संसद में ले जाए गए फिलिस्‍तीन लिखे हुए बैग की जमकर तारीफ करते हुए लिखा है कि , ”जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं? बौनों के बीच प्रियंका गांधी तनकर खड़ी हैं, यह शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी संसद सदस्य ने ऐसा साहस नहीं दिखाया है।”

बता दें कि इस वक्त इसराइल और फिलिस्तीन के बीच जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिल रहा है। इसराइल लगातार ज्यादा में बमबारी कर रहा है। दुनिया की कई देश फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। इतना ही नहीं गाजा में इसराइल के द्वारा चल रही बमबारी का दुनिया के कई देशों ने खुलकर विरोध किया है। लोग चाहते हैं कि यह बमबारी बंद होनी चाहिए और फिलिस्तीन में शांति स्थापित होनी चाहिए।

ऐसे में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं।

प्रियंका गांधी भी गाजा में इजराइल की कार्रवाई के खिलाफ अपनी आवाज को समय-समय पर बुलंद करती रहती हैं। इसके साथ उन्‍होंने गाजा में इजराइल की कार्रवाई को नरसंहार करार दिया था। हाल के दिनों में इजरायल लगातार हमास पर अटैक कर रहा है। उसने लेबनान पर लगातार बमबारी की है और इसमें आम नागरिकों की भी जान गई है।

अब प्रियंका गांधी की पाकिस्‍तान में खूब तारीफ हो रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com